बिहार में सक्षमता परीक्षा में बैठे सभी नियोजित शिक्षकों के थम्ब इम्प्रेशन और बायोमेट्रिक का मिलान 15 मार्च से पहले संपन्न करना होगा। इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को पत्र लिखा है।
उल्लेखनीय है कि सक्षमता परीक्षा 26 फरवरी से 6 मार्च के बीच हुई थी। इस परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने किया था। परीक्षा में सम्मिलित सभी शिक्षक अभ्यर्थियों का थम्ब इम्प्रेशन और बायोमेट्रिक का मिलान करना आवश्यक है।
Also Read Story
इसी को देखते हुए समिति ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर 15 मार्च तक नियोजित शिक्षकों का थम्ब इम्प्रेशन और बायोमेट्रिक का मिलान कर लेने की हिदायत दी है।
इसके लिए समिति की चयनित एजेंसी मेसर्स इनोवेटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 6 मार्च से प्रत्येक जिले में दो-दो मशीन (ऑपरेटर सहित) दो महीने के लिए उपलब्ध कराया जायेगा।
चूँकि परीक्षा में सम्मिलित प्रत्येक शिक्षक अभ्यर्थी का थम्ब इम्प्रेशन और बायोमेट्रिक का मिलान करना अति आवश्यक है, इसलिये जिन अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश पत्र जमा नहीं किया गया है, वैसे शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र, थम्ब इम्प्रेशन तथा बायोमेट्रिक का मिलान सबसे पहले होगा।
उसके बाद जिन शिक्षकों ने प्रवेश पत्र जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) कार्यालय में जमा किया है, उनका थम्ब इम्प्रेशन और बायोमेट्रिक का मिलान होगा।
मालूम हो कि सक्षमता परीक्षा के सभी शिक्षक अभ्यर्थियों का थम्ब इम्प्रेशन और बायोमेट्रिक का मिलान से संबंधित आवश्यक निर्देश परीक्षा से पहले ही दिए गए थे। पूर्व में जारी पत्रों के अनुसार, सक्षमता परीक्षा के पश्चात शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा मूल प्रवेश पत्र अपने संबंधित जिला के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को समर्पित किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा शिक्षक अभ्यर्थी के थम्ब इम्प्रेशन और बायोमेट्रिक का मिलान किए जाने तथा मूल प्रवेश पत्र को पोर्टल पर अपलोड कर मूल प्रवेश पत्र कार्यालय में सुरक्षित रखे जाने संबंधी निर्देश भी स्पष्टतः पूर्व के पत्रों में अंकित है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।