पूर्णिया के एक स्कूल में शिक्षक द्वारा बच्चों की बर्बरतापूर्ण पिटाई का मामला सामने आया है।
आरोप है कि ज़िले के कस्बा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय जल्कर में पूरा अंडा मांगने पर शिक्षक ने बच्चों की जमकर पिटाई कर दी।
Also Read Story
दरअसल, स्कूल के मध्याह्न भोजन के मेन्यू में रविवार को एग डे था। बच्चों को एमडीएम में मेन्यू के अनुसार एक-एक अंडा परोसा जाना था। लेकिन बच्चों को एक अंडे को चार टुकड़ा कर दिया जा रहा था। जब बच्चों ने इसका विरोध किया तो शिक्षकों ने बच्चों को परिसर में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बच्चों ने बताया कि हमेशा निम्न गुणवत्ता युक्त भोजन देकर शिक्षकों द्वारा मुंह बंद रखने की हिदायत दी जाती है।
बच्चों ने शरीर पर चोट के निशान दिखाते हुए बताया कि बच्चे शिक्षक से बख्श देने की गुहार लगाते रहे। वे दर्द से चीखते-चिल्लाते रहे मगर मास्टर जी ने बच्चों की एक न सुनी और पीटते रहे। इस बाबत पूछे जाने पर आरोपी शिक्षक मो. तनवीर ने बताया कि सभी बच्चे विद्यालय के बाहर घूम रहे थे। इसी बात पर बच्चों को पीटा गया है।
इस मामले से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद जिले का शिक्षा महकमा हरकत में आया। मीडिया से बात करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ रजक ने कहा कि अगर मामला सही पाया गया, तो प्रधानाध्यापक पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
