जनता दल यूनाइटेड के संजय कुमार झा को पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिये अपना उम्मीदवार घोषित किया है। संजय कुमार झा के नाम की घोषणा करते हुए जदयू ने एक प्रेस रिलीज़ जारी किया है।
प्रेस रिलीज़ में बताया गया है कि जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संजय कुमार झा को आगामी राज्यसभा चुनाव के लिये अपना उम्मीदवार घोषित किया है। संजय झा, नीतीश कुमार के बेहद क़रीबी माने जाते हैं।
Also Read Story
27 फरवरी को होगी वोटिंग
बताते चलें कि बिहार की 6 राज्यसभा सीटों के लिये 27 फरवरी को वोटिंग होगी। चुनाव आयोग द्वारा 8 फरवरी को चुनाव संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा।
उम्मीदवार 15 फरवरी तक अपना नामांकन करवा सकते हैं। नामों की स्क्रूटनी 16 फरवरी को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित है। वोटर 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच अपना मतदान कर सकेंगे। वोटों की गिनती उसी दिन (27 फरवरी को) शाम पांच बजे होगी।
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा से बिहार के 6 सांसद अप्रैल में रिटायर हो रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल के प्रोफेसर मनोज कुमार झा, अहमद अशफ़ाक़ करीम, जनता दल यूनाइटेड के बशिष्ठ नारायण सिंह, अनिल प्रसाद हेगड़े, कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह और भाजपा के सुशील कुमार मोदी का टर्म अप्रैल में पूरा हो रहा है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।