पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने एक बार फिर 23 व 24 दिसम्बर को निर्धारित परीक्षा को स्थगति करते हुए संशोधित परीक्षा-तिथि घोषित की है। संशोधित तिथि के अनुसार स्नातक तीसरे खंड की परीक्षा 23 दिसम्बर की जगह 03 जनवरी, व्यवसायिक तीसरे खंड, विधि स्नातक तीसरे खंड, बी.टेक तीसरे खंड, विधि स्नातक पहले खंड(विशेष) की परीक्षा 23 दिसम्बर के बजाय 07 जनवरी, 24 दिसम्बर को निर्धारित स्नातक तीसरे खंड की परीक्षा को 04 जनवरी, बी.टेक चौथे खंड की परीक्षा को 08 जनवरी को आयोजित करने की सूचना जारी की है।
बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग की तीसरी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी प्रारम्भिक परीक्षा के केन्द्र के रूप में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुछ महाविद्यालयों के चयन के कारण पीयू ने 23 व 24 दिसम्बर को होने वाली परीक्षा को स्थगित करते हुए संशोधित परीक्षा-तिथि की घोषणा की है।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
