पूर्णिया विश्वविद्यालय (पीयू) ने स्नातकोत्तर विभागों (पीजी) में शैक्षणिक सत्र 2021-23 के पहले सेमेस्टर में नामांकन के लिए अतिरिक्त अवसर दिया है। इस अतिरिक्त अवसर का लाभ वो सभी इच्छुक उम्मीदवार उठा सकते हैं जिन्होंने पहले से ऑनलाइन नामांकन आवेदन समर्पित किया है।
ऐसे सभी उम्मीदवारों को आगामी 26 से 27 दिसम्बर तक महाविद्यालय परिवर्तन का अवसर मुहैया कराया जाएगा। अध्यक्ष, छात्र कल्याण (डीएसडब्ल्यू) ने पीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर रिक्त सीटों की विवरणी की उपलब्धता की बात कही है। अपने नोट में उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस प्रक्रिया में इच्छुक आवेदकों के द्वारा महाविद्यालय परिवर्तन करना अनिवार्य है। इसी के आधार पर मेधा सूची तैयार कर नामांकन की बात कही गयी है।
अध्यक्ष, छात्र कल्याण द्वारा वेबसाइट के नामांकन पोर्टल पर ‘रिक्त सीटों की विवरणी की उपलब्धता’ के दावे की पड़ताल करने पर पता चला कि रिपोर्ट लिखे जाने तक रिक्त सीटों का लेशमात्र विवरण पीयू की वेबसाइट के नामांकन पोर्टल पर उपलब्ध नहीं था। वहाँ दर्ज़ हेल्पलाइन नम्बर 9608906395 हमेशा की तरह स्विच्ड ऑफ मिला। वहीं, डीएसडब्ल्यू का मोबाइल नम्बर स्विच्ड ऑफ रहने के कारण उनसे इस संबंध में अद्यतित जानकारी हासिल नहीं की जा सकी।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
