‘एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया’ की मांग को लेकर आंदोलन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को पूर्णिया शहर में विशाल शांति मार्च का आयोजन किया गया। शांति मार्च शहर के प्रबुद्ध लोगों के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों, महिला कार्यकताओं और युवाओं ने हिस्सा लिया।
पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग के लिए करीब चार किलोमीटर के शांति मार्च में हर धर्म और वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। लोगों ने हाथों में बैनर पोस्टर और तख्तियां लिए बिना किसी आक्रामकता के प्रदर्शन करते हुए नारे लगाए।
Also Read Story
माना जा रहा है कि आगामी 25 फरवरी को होने वाली रैली में महागठबंधन सरकार पर दवाब डालने के लिए शांति मार्च निकाला गया है। लोगों ने शांति मार्च को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि किसी विशेष मांग के लिए सीमांचल क्षेत्र में अभी तक ऐसी रैली नहीं हुई है।
आपको बता दें कि पूर्णिया में एयरपोर्ट की मांग विगत कई वर्षों से की जा रही है। पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए जमीन का अधिग्रहण भी किया जा चुका है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार के उपेक्षित रवैए के कारण प्रक्रिया लटकी हुई है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
