पूर्णिया में एयरपोर्ट की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है।जिले के कई संस्थाओं ने शनिवार को एकजुटता दिखाते हुए प्रदर्शन किया।
पूर्णिया जिले के बुद्धिजीवी, समाजसेवी और शहरवासी पूर्णिया में एयरपोर्ट की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। इसी के अन्तर्गत ‘एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया’ के समर्थन में लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए अभियान की शुरुआत कर दी है। जिले के कई मंचों ने अलग अलग तरीके से पूर्णिया में एयरपोर्ट बनाने के लिए प्रदर्शन किया। लंबी दूरी के लिए जाती हुए बसों और छोटी छोटी गाड़ियों में पर्चे चिपकाए गए। पूरे जिले में बड़े बड़े होर्डिंग्स और बैनर लगाए गए।
Also Read Story
गौरतलब हो कि केंद्र सरकार की योजना के तहत पूर्णिया को स्मार्ट सिटी घोषित किया जा चुका है लेकिन पूर्णिया वासी वर्षों से एक हवाईअड्डे के लिए तरस रहे हैं। पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए 52.18 भूमि का अधिग्रहण हो चुका है, इसके बावजूद निर्माण कार्य को लगातार लंबित किया जा रहा है।
‘एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया’ के सक्रिय सदस्य विजय श्रीवास्तव ने ट्वीट किया कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार के रवैए की वजह से पूर्णिया वासी एयरपोर्ट से वंचित हैं। एयरपोर्ट होने से आसपास के कई जिलों को इससे फायदा पहुंचेगा। पूर्णिया एयरपोर्ट को पीएम पैकेज बिहार-15 का हिस्सा बनाया गया था लेकिन केंद्र और राज्य सरकार की उपेक्षाओं की वजह से अभी तक लंबित है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Kaas mujhe v koi job mil jaye phir dekho mera kamal apna hunar talent dikhata hu contect me officalrajeev.in