बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन शराब कारोबारी अलग-अलग तरीके से शराब का कारोबार करते हुए नजर आ रहे हैं। सरकार और प्रशासन को खुलेआम शराब कारोबारी चुनौती देकर शराब की तस्करी कर रहे हैं। हालांकि, ऐसे कारोबारियों पर पुलिस भी सख्ती से पेश आ रही है।
[wp_ad_camp_1]
Also Read Story
सहरसा में कुछ इस तरह का ही मामला सामने आया है।
सदर थाने की पुलिस ने डाक पार्सल गाड़ी से विदेशी शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है।

दरअसल, मंगलवार को डाक पार्सल गाड़ी में छिपाकर विदेशी शराब आने की सूचना सदर थाने की पुलिस को मिली थी। इसके बाद सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी और सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई। पुलिस ने डाक पार्सल गाड़ी से सहरसा बस्ती के समीप से भाड़ी मात्रा में शराब बरामद कर गाड़ी को सदर थाने लाया।
[wp_ad_camp_1]
सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि
पुलिस हर एक पहलू पर जांच कर रही है। जल्दी ही शराब तस्कर को गिरफ़्तार किया जाएगा। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ़्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
