Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

Katihar Lok Sabha Seat: दूसरी बार जीतेंगे जदयू के दुलाल या छठवीं बार लोकसभा पहुंचेंगे कांग्रेस के तारिक़?

पिछले तीन लोकसभा चुनावों की बात करें तो यह सीट एक-एक बार भाजपा, NCP और जदयू के खाते में गई है। 2009 में भाजपा के निखिल कुमार चौधरी, 2014 में NCP के तारिक़ अनवर और 2019 में जदयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी यहां से सांसद चुने गये।

Nawazish Purnea Reported By Nawazish Alam |
Published On :
katihar lok sabha elections 2024 betwen tariq anwar and dulal chandra goswami

बिहार की कटिहार लोकसभा सीट पर एक बार फिर कांग्रेस के तारिक़ अनवर और जदयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी के बीच मुक़ाबला होने जा रहा है। तारिक अनवर यहां से पांच बार सांसद रह चुके हैं। 2019 में इस सीट पर गोस्वामी ने अनवर को शिकस्त दी थी।


पिछले तीन लोकसभा चुनावों की बात करें तो यह सीट एक-एक बार भाजपा, NCP और जदयू के खाते में गई है। 2009 में भाजपा के निखिल कुमार चौधरी, 2014 में NCP के तारिक़ अनवर और 2019 में जदयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी यहां से सांसद चुने गये।

कटिहार सीट के बारे में

कटिहार लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र हैं – कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी और बरारी। कटिहार ज़िले का कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र पूर्णिया लोकसभा का हिस्सा है।


कटिहार लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख से अधिक वोटर हैं। पुरुष वोटरों की संख्या करीब साढ़े नौ लाख और महिला वोटरों की संख्या साढ़े आठ लाख से अधिक है।

01.01.2024 को प्रस्तावित फाइनल रोल में वोटरों की संख्या
No. Assembly Name Male Female Third Gender Total Voters
63 Katihar 141799 132571 2 274372
64 Kadwa 150517 137478 18 288013
65 Balrampur 183232 166838 13 350083
66 Pranpur 164331 150682 17 315030
67 Manihari (ST) 158943 143051 16 302010
68 Barari 148555 134176 7 282738
कटिहार लोकसभा क्षेत्र में कुल वोटर 1812246

2020 में पार्टियों को मिले वोट

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में कटिहार लोकसभा क्षेत्र में वोट प्राप्त करने के मामले में कांग्रेस-राजद-लेफ्ट गठबंधन पहले और एनडीए गठबंधन दूसरे नंबर पर थी। कांग्रेस-राजद-लेफ्ट गठबंधन को 4,79,254 वोट और एनडीए गठबंधन को 3,88,889 वोट मिले। इस चुनाव में कदवा, मनिहारी, बलरामपुर और बरारी में लोजपा अलग चुनाव लड़ी थी और उसे कुल 76,175 वोट मिले थे।

Constituency Congress+ JDU+ LJP
Katihar 72150 82669
Kadwa 71267 31779 38865
Balrampur 104489 50892 8949
Pranpur 77002 79974
Manihari 83032 61823 20441
Brari 71314 81752 7920
Total 479254 388889 76175

कटिहार लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा सीटों में दो पर कांग्रेस, दो पर भाजपा तथा एक-एक पर जदयू और भाकपा माले काबिज़ है।

कटिहार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के तारकिशोर प्रसाद, प्राणपुर से भाजपा की निशा सिंह, मनिहारी से कांग्रेस के मनोहर प्रसाद सिंह, कदवा से कांग्रेस के शकील अहमद खान, बरारी से जदयू के विजय सिंह और बलरामपुर से भाकपा माले के महबूब आलम वर्तमान में विधायक हैं।

किसने कब जीता चुनाव

1951 में कांग्रेस के भागवत झा आज़ाद कटिहार के सांसद बने। उस वक़्त इस सीट का नाम पूर्णिया-संथाल परगना था। 1957 में कटिहार एक अलग लोकसभा क्षेत्र बना।

1957 के लोकसभा चुनाव में अवधेश कुमार सिंह कटिहार के सांसद बने। कुछ महीनों के अन्दर ही उनकी मृत्यु हो गई, जिसके बाद 1958 में इस सीट पर उपचुनाव हुआ, जिसमें कांग्रेस के भोलानाथ विश्वास सांसद चुने गये। 1962 में प्रिया गुप्ता, 1967 में सीताराम केसरी, 1971 में ज्ञानेश्वर यादव और 1977 में युवराज कटिहार से सांसद बने।

तारिक़ अनवर ने 1980-89 तक कटिहार सीट का प्रतिनिधित्व किया। 1989 में युवराज, 1991 में मो. यूनुस सलीम तथा 1996 और 1998 के लोकसभा चुनाव में तारिक़ अनवर कटिहार से सांसद बने।

1999-2014 तक भारतीय जनता पार्टी के निखिल कुमार चौधरी कटिहार के सांसद रहे। 2014 में पूरे देश में मोदी लहर के बावजूद कटिहार लोकसभा सीट से तारिक़ अनवर जीतने में सफल रहे। वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में जदयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी कटिहार से सांसद बने।

कांग्रेस प्रत्याशी तारिक़ अनवर

73 वर्षीय तारिक़ अनवर कटिहार लोकसभा सीट पर INDIA गठबंधन के उम्मीदवार हैं। कटिहार सीट के लिए अब तक हुए 17 लोकसभा चुनावों में 12 बार तारिक़ अनवर से सीधा मुकाबला हुआ है और इसमें तारिक़ अनवर 5 बार जीतने में सफल रहे।

तारिक़ अनवर ने कटिहार से साल 1980, 1984, 1996, 1998 और 2014 के लोकसभा चुनावों में बाजी मारी है और सात बार दूसरे स्थान पर रहे हैं।

2004 से 2014 के बीच वह राज्यसभा के सदस्य भी रहे। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत यूथ कांग्रेस के सदस्य के तौर पर की थी।

Also Read Story

जदयू के कमजोर होने के दावे के बीच पार्टी कैसे बन गई किंगमेकर?

लोकसभा चुनाव 2024: किशनगंज में कैसे कांग्रेस ने फिर एक बार जदयू व AIMIM को दी पटखनी?

वायरल ऑडियो: क्या किशनगंज में भाजपा नेताओं ने अपना वोट कांग्रेस के तरफ ट्रांसफर कराया?

पप्पू यादव कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले, कांग्रेस को दिया अपना समर्थन

लोकसभा चुनाव 2024: पूर्णिया में दो बार के सांसद संतोष कुशवाहा को हराकर कैसे जीते पप्पू यादव?

लोकसभा चुनाव 2024: अररिया से क्यों हार गए राजद के शाहनवाज़?

हार के बाद उपेंद्र कुशवाहा बोले, पवन सिंह फैक्टर बना या बनाया गया सबको मालूम है

“कुछ लोगों ने साथ रह कर धोखा दिया”, किशनगंज से हार पर बोले जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम

पूर्णिया: हार पर भावुक हुए संतोष कुशवाहा, कहा, “निश्चित तौर पर मेरी ही सेवा में कोई कमी रह गई”

तारिक अनवर के पिता शाह मुश्ताक भी राजनीति में सक्रिय थे। साल 1951 में देश में जब पहला चुनाव हुआ, तो उस वक्त शाह मुश्ताक़ बिहार के शेखपुरा से विधायक बने थे।

तारिक़ के नाम पर दर्ज संपत्ति

तारिक अनवर के पास एक करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति और 6 करोड़ 11 लाख 50 हज़ार रुपये की अचल संपत्ति है। वहीं, उनकी पत्नी के पास 2 करोड़ 40 लाख रुपये की चल संपत्ति और करीब साढ़े नौ करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।

तारिक अनवर द्वारा जमा किये गये शपथ पत्र के अनुसार, उनके ऊपर कोई भी मुक़दमा दर्ज नहीं है। उन्होंने कॉमर्स कॉलेज पटना से बीएससी किया है।

जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी

56 वर्षीय दुलाल चंद्र गोस्वामी कटिहार लोकसभा सीट पर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर उन्होंने कांग्रेस के तारिक अनवर को हराया था।

गोस्वामी 1995-2000 के बीच बारसोई से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गये। 2000 का विधानसभा चुनाव उन्होंने भाजपा के टिकट पर एक बार फिर बारसोई से लड़ा, लेकिन वह कटिहार के बड़े वामपंथी नेता महबूब आलम से हार गये।

दुलाल चंद्र गोस्वामी 2010-2015 के बीच निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बलरामपुर से विधायक रहे। इस चुनाव में गोस्वामी ने महबूब आलम को हराया था। 2014 में जीतनराम मांझी सरकार में गोस्वामी को बिहार सरकार में श्रम संसाधन मंत्री बनाया गया था।

दुलालचंद्र गोस्वामी की संपत्ति

उनके पास क़रीब 91 लाख रुपये की चल संपत्ति और एक करोड़ 31 लाख रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है। उन्होंने बैंक से 63 लाख से अधिक रुपये का लोन उठा रखा है। वहीं, उनकी पत्नी के पास 11 लाख से अधिक रुपये की चल संपत्ति और क़रीब तीन लाख रुपये की अचल संपत्ति है।

आईपीसी की धाराओं 323, 341 और 504 में दुलालचंद्र गोस्वामी के विरुद्ध एक मुक़दमा दर्ज है। उन्होंने कटिहार स्थित आरडीएस कॉलेज सालमारी से पॉलिटिकल साइंस विषय में ग्रेजुएशन किया है।

2019 का लोकसभा चुनाव

2019 में कटिहार लोकसभा सीट पर जदयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी ने तारिक़ अनवर को 57,203 वोटों से हराया था। दुलाल चंद्र को 5,59,423 और तारिक़ को 5,02,220 वोट मिले।

विधानसभा वार मिले वोट

2019 लोकसभा चुनाव में कटिहार सीट के तहत आने वाले पांच विधानसभा क्षेत्रों में जदयू के उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी वोट हासिल करने के मामले में आगे थे। सिर्फ बलरामपुर सीट पर कांग्रेस के तारिक़ अनवर को सबसे अधिक वोट मिले।

कदवा विधानसभा क्षेत्र में जदयू को 93,469 वोट, कांग्रेस को 71,813 और कटिहार में जदयू को 1,02,340 तथा कांग्रेस को 57,094 वोट मिले। वहीं, प्राणपुर में जदयू को 95,837, कांग्रेस को 92,924 और मनिहारी में जदयू को 92,476 तथा कांग्रेस को 83,647 वोट प्राप्त हुए। इसी प्रकार, बरारी में जदयू को 99,728, कांग्रेस को 67,513 और बलरामपुर में कांग्रेस को 1,29,053 और जदयू को 75,134 मत हासिल हुए।

दुलालचंद्र गोस्वामी, तारिक़ अनवर के अलावा इस बार पूर्व मनिहारी विधायक मुबारक हुसैन के बेटे खालिद मुबारक भी मैदान में हैं।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

नवाजिश आलम को बिहार की राजनीति, शिक्षा जगत और इतिहास से संबधित खबरों में गहरी रूचि है। वह बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने नई दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मास कम्यूनिकेशन तथा रिसर्च सेंटर से मास्टर्स इन कंवर्ज़ेन्ट जर्नलिज़्म और जामिया मिल्लिया से ही बैचलर इन मास मीडिया की पढ़ाई की है।

Related News

लोकसभा चुनाव 2024 में जीते हैं सिर्फ 24 मुस्लिम सांसद, 14% आबादी की 4% हिस्सेदारी!

पूर्णिया सीट जीतकर तेजस्वी पर बरसे पप्पू यादव, कहा उनके अहंकार ने कोसी, मिथिला में हराया

कटिहार में जदयू प्रत्याशी ने अपने ही नेताओं पर फोड़ा हार का ठीकरा, कहा, “बहुत लोगों के मन में चुनाव लड़ने की इच्छा थी”

पूर्णिया से जीत के बाद बोले पप्पू यादव, “नीतीश कुमार भारत को बचाने के लिये इंडिया गठबंधन के साथ आएंगे”

Bhagalpur Lok Sabha Result 2024: 1,04,868 मतों से विजयी हुए अजय मंडल

Karakat Lok Sabha Result 2024: 1 लाख से अधिक वोट से जीते भाकपा (माले) के राजा राम सिंह

Nawada Lok Sabha Result 2024: भाजपा के विवेक ठाकुर जीते, 67670 वोटों से श्रवण कुमार को हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

अप्रोच पथ नहीं होने से तीन साल से बेकार पड़ा है कटिहार का यह पुल

पैन से आधार लिंक नहीं कराना पड़ा महंगा, आयकर विभाग ने बैंक खातों से काटे लाखों रुपये

बालाकृष्णन आयोग: मुस्लिम ‘दलित’ जातियां क्यों कर रही SC में शामिल करने की मांग?

362 बच्चों के लिए इस मिडिल स्कूल में हैं सिर्फ तीन कमरे, हाय रे विकास!

सीमांचल में विकास के दावों की पोल खोल रहा कटिहार का बिना अप्रोच वाला पुल