बिहार के मुंगेर में बम धमाके से दो लोगों की मौत हो गयी है। बरियारपुर थाना अंतर्गत बादशाही पुल समीप बनारसी चाट भंडार में अपराधियों ने बम से हमला कर एक 25 वर्षीय महिला और एक डेढ़ साल की दुधमुंही बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के 50 मीटर तक बिस्फोट हुये पार्ट पुर्जे बिखरे मिले और लोग 5 किलोमीटर तक इस आवाज को सुन सकते थे। घटना रात 2 बजे की है।
परिजनों के अनुसार प्रेम विवाह की आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है। मौत से आहत हुए आक्रोशित परिजनों ने नेशनल हाईवे 80 को जाम कर दिया तथा उचित कार्रवाई और मुआवजे को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
Also Read Story
घटना के बाद बरियारपुर बाजार पूरा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। घटनास्थल पर मौजूद मुंगेर सदर एडिशनल एसपी हरिशंकर कुमार ने कहा डॉग स्क्वायड और एसएफएल टीम को बुलाया जा रहा है, जांच होने के बाद ही किसी बात की पुष्टि की जाएगी।
ग्रामीण ने बम से हमला होने की पुष्टि की है। घटनास्थल के 50 मीटर से 100 मीटर दूरी तक धमाके के पार्ट-पुर्जा गिरे मिले तथा कई दुकान और मकान में दरारें आ गई हैं।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया है और सदर एसडीओ गणेश चंद्र झा ने समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया दिया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।