बिहार के किशनगंज स्थित दिघलबैंक प्रखंड के लोहागाड़ा पंचायत अंतर्गत तालगाछ में गुरुवार शाम आग लगने से दो गोहाल घर (मवेशी रखने वाले घर) जलकर राख हो गये। घटना गुरुवार शाम 4 बजे के करीब की है।
जानकारी के अनुसार, तालगाछ निवासी गणेश यादव और उसके पुत्र अमित यादव के मवेशी घर में अचानक आग लग गयी, जिसमें कई मवेशी झुलस गये।
Also Read Story
ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन, जब ग्राणीण आग पर क़ाबू ना पा सके तो इसकी सूचना दिघलबैंक थाना के फायर ब्रिगेड सेवा को दी। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काफी मशक़्क़त के बाद आग पर काबू पाया।
ग्रामीणों ने बताया कि जिस वक्त गोहाल में आग लगी उस वक्त मवेशी गुहाल में ही थे, जिस वजह से दो-तीन मवेशी आग में झुलस गये।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।