कटिहार से एक बड़ी हैरतअंगेज खबर आ रही है।
अब तक तो आपने सुना होगा कि आम आदमी साइबर क्राइम का शिकार हुआ है, लेकिन इस बार कटिहार के ट्रैफिक डीएसपी जयप्रकाश कुमार साइबर अपराधियों के झांसे में आ गए।
Also Read Story
हुआ यूं कि साइबर अपराधियों ने उन्हें फ़ोन कर खुद को स्टेट बैंक का कर्मचारी बताया और KYC अपडेट कराने के नाम पर उन्हें अपने झांसे में ले लिया। फिर बैंक खाता बंद करने की बात कह उनका आधार कार्ड डिटेल और एटीएम का नंबर भी मांग लिया। इसके बाद ओटीपी नंबर लेकर दो बार में 99 -99 हजार रुपए यानी कुल 1 लाख 98 हजार रुपये उनके बैंक अकाउंट से उड़ा लिया।
घटना को लेकर ट्रैफिक डीएसपी ने सहायक थाने में मामला दर्ज करवा दिया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।