कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार से फल के थोक विक्रेता सोनू कुमार का बीती रात अपहरण कर लिया गया। अपराधी पिकअप वैन पर सवार होकर आए थे और दुकान में सोए फल कारोबारी को अगवा कर लिया।
इस घटना को लेकर गेड़ाबाड़ी बाजार में सनसनी फैल गयी। अपहृत फल कारोबारी के परिजनों ने कोढ़ा थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया है।
Also Read Story
सोनू के मकान मालिक की मानें, तो सोनू की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। वह मृदुभाषी था। फिलहाल, पुलिस मामले की तहकीकात में लगी हुई है।
अपराधियों का सुराग ढूंढने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि अपराधी पिकअप वैन से आए थे।
हालांकि, अपहरणकर्ताओं की ओर से अभी तक फिरौती की रकम की मांग नहीं की गई है इसलिए अपहरण के कारणों के बारे में पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस छानबीन कर रही है कि कहीं व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते तो अपहरण नहीं हुआ। पुलिस ने जल्द ही इस घटना की गुत्थी सुलझा लेने का दावा किया है। इधर, इस घटना से इलाके के व्यवसायी खौफ़ में हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।