पूर्णिया के परोरा स्थित इथेनॉल फैक्ट्री के पास बस और ऑटो की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई है। 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार धमदाहा के बिशनपुर से ऑटो पर सवार हो कर ये लोग किसी मामले में गवाही देने पूर्णिया कोर्ट आ रहे थे, तभी इथनॉल फैक्ट्री के सामने पूर्णिया की ओर से आ रही बस ने टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया ।
जो 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें डॉक्टर ने ऑब्जर्वेशन में रखा है। घायलों का इलाज पूर्णिया जीएमसीएच में चल रहा है। घायलों की हालत सामान्य न होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर करने की सलाह दी है ।
इस दुर्घटना के बाद संदीप कुमार नामक एक ठेला चालक ने कुछ अन्य लोगों के साथ घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया। संदीप ने बताया कि परोरा के पास पूर्णिया कोर्ट जा रहे ऑटो को एक बस ने टक्कर मार दी जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल व्यक्ति की अस्पताल में मौत हुई। टक्कर मारने वाली बस घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी है।
”हम आए थे सामन लोड करने, जब घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि सब लोगों की हालत खराब है। सब को ऑटो पर लोड करवाए ज़बरदस्ती। ऑटो वाला नहीं जा रहा था। यहां फ़ोन करवाए मगर एंबुलेंस भी नहीं पहुंचा टाइम से। ज़बरदस्ती ऑटो पर लेकर सब लोग को यहां (अस्पताल) लेकर आए। एक आदमी यहां मर गया। बस घटनास्थल पर ही है,” संदीप ने कहा।
अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि घायल होने वाले सभी 6 लोगों के सिर पर गहरी चोट आई है। उनकी हालत गंभीर है। कोशिश की जा रही है कि पहले खून के बहाव को रोका जाए।
Also Read Story
गवाहों की हत्या कराई गई?
इस हादसे के पीछे साज़िश की आशंका जताई जा रही है। लोगों का कहना है कि ये सभी लोग गवाही देने पूर्णिया कोर्ट जा रहे थे, इस वजह से साजिश के तहत यह हादसा करवाया गया है।
इस पर अस्पताल में मौजूद एक व्यक्ति विजय उरांव कहते हैं, ”पूर्णिया के धमदाहा प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर से ये लोग पूर्णिया कोर्ट गवाही देने आ रहे थे। गवाहों की हत्या करने के षड्यंत्र के तहत इनका एक्सीडेंट कराया गया है। वहां विवाद चल रहा है, पहले भी उस गांव में 3-4 हत्याएं हो चुकी हैं। अभी 3 लोगों की मौत हुई है और 6 लोग घायल हैं। ये सब सोंगटिया, बिशनपुर के रहने वाले हैं।”
हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
