बिहार में सरकार द्वारा करायी गयी जाति आधारित गणना के आंकड़े जारी कर दिये गये हैं। आकड़ों के अनुसार बिहार की कुल आबादी 13,07,25,310, जिसमें 17.70% (2,31,49,925) मुस्लिम हैं।
बिहार में मुस्लिमों में शेख की आबादी 4995897 (3.8217%), अंसारी की 4634245 (3.5450%), सुरजापुरी मुस्लिम (केवल सीमांचल के ज़िलों के लिए) की 2446212 (1.8713%), शेरशाहबादी की 1302644 (0.9965%), कुल्हैया की आबादी 1253781 (0.9591%), पठान की आबादी 986665 (0.7548%), सैयद की 297975 (0.2279%), भाट की 89052 (0.0681%) और मलिक (मुस्लिम) की आबादी 111655 (0.0854%) है।
वहीं, इदरीसी या दर्जी की आबादी 329661 (0.2522%), ईटफरोश / इटपज इब्राहिमी की आबादी 9462 (0.0072%), कसाब की आबादी 133807 (0.1024%) गद्दी 57617 (0.0441%), चीक की 50404 (0.0386%), चूड़ीहार की 207914 (0.1590%), जट (मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, खगड़िया एवं अररिया ज़िलों के लिए) की 44949 (0.0344%), ठकुराई की 147482 (0.1128%), डफाली की 73259 (0.0560%), धुनिया की 1868192 (1.4291%), धोबी की 409796 (0.3135%), नट की 61629 (0.0471%) और नालबंद की आबादी 11900 (0.0091%) है।
वहीं, बिहार में पमरिया 64890 (0.0496%), बक्खो 38830 (0.0282%), भठियारा 27263 (0.0209%), मडरिया (मात्र भागलपुर जिला के सन्हौला प्रखंड व बांका जिले के धौरेया प्रखंड के लिए) 86658 (0.0663%), मदारी 11620 (0.0089%), मुकेरी 56522 (0.0432%), मिरियासिन 15415 (0.0118%), मेहतर, लालबेगिया, हलालखोर, भंगी 69914 (0.0535%), मोरशिकार 66607 (0.0510%), रंगरेज 43347 (0.0332%), साई / फ़क़ीर / दिवान / मदार 663197 (0.5073%), सैकलगर 18936 (0.0145%), हलालखोर 7611 (0.0058%) और हलुवाई 794752 (0.6080%) हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।