अगस्त में हुए CTET परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का प्रोविजनल उत्तर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से जारी कर दी गयी है। बोर्ड ने उम्मीदवारों के ओएमआर (OMR) उत्तर पुस्तिका और उत्तर कुंजी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर 15 सितंबर से अप्लोड करना शुरू कर दिया है। ।
बोर्ड की तरफ से जारी कुंजी को अभ्यर्थी 15-18 सितंबर के बीच वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से चुनौती दे सकते हैं। चुनौती देने के लिए प्रति प्रश्न 1000 रुपए शुल्क ऑनलाइन क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से जमा करना आवश्यक है। बोर्ड ने कहा है कि एक बार भुगतान किया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।
Also Read Story
यदि बोर्ड द्वारा चुनौती स्वीकार कर ली जाती है, यानी यदि विषय विशेषज्ञों द्वारा उत्तर कुंजी में कोई गलती देखी जाती है, तो नीतिगत निर्णय अधिसूचित किया जाएगा और शुल्क वापस कर दिया जाएगा। चुनौतियों पर बोर्ड का निर्णय अंतिम होगा और आगे किसी संचार पर विचार नहीं किया जाएगा।
रिफंड संबंधित क्रेडिट/डेबिट कार्ड खाते में ऑनलाइन स्थानांतरित किया जाएगा। बोर्ड ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपने स्वयं के क्रेडिट/डेबिट कार्ड से भुगतान करें। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 20 अगस्त को CTET परीक्षा का आयोजन किया गया था।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
