मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘हर घर नल का जल‘ योजना कटिहार के कटिहार प्रखंड स्थित गरभेली पंचायत वार्ड संख्या 3 में असफल होती दिख रही है। ग्रामीणों की शिकायत है कि गाँव में घर घर नल तो लगा दिया गया है लेकिन पानी का कहीं अता पता नहीं है। किसी घर पाइप नहीं पहुंचा, तो कहीं पाइप है, पर नल टूटा पड़ा है। गाँव वासियों का कहना है कि जब से पानी टंकी लगाई गई है उन्होंने पानी का दर्शन नहीं किया है।
स्थानीय निवासी मोहममद ममताज़ कहते हैं कि घर में पाइप तो पहुँच गया है लेकिन अब तक उनके घर में पानी नहीं आया।
मोहम्मद मासूम का कहना है कि जल योजना के लिए हर महीने उनके बैंक अकाउंट से 5 रुपए कटते हैं लेकिन पानी कभी नहीं आता।
सरकार द्वारा पानी टंकी को चलाने के लिए ऑपरेटर बहाल किया गया है लेकिन स्थानीय निवासी कहते हैं कि ऑपरेटर तो हमें दिखता ही नहीं तो पानी कहाँ से आएगा।
हमने गरभेली पंचायत के वार्ड नंबर 4, पानी टंकी संख्या 3 के पानी ऑपरेटर छोटू आलम से बात की। पानी ऑपरेटर के अनुसार कुछ गांव वासियों ने पाइप बिछाने के कार्य को रुकवा दिया था जिसके बाद अधिकारियों और गांव वासियों के बीच एक पंचायत बैठी थी। लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकल सका। छोटू आलम ने स्थानीय लोगों के गाँव वालों में से किसी को पानी नहीं मिलने के दावे को ग़लत बताया और कहा कि लगभग 60 घरों में पानी रोज़ाना पहुँच रहा है। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण पानी सप्लाई में देर लगी, लेकिन अब पानी आ रहा है।
हमने इस मामले में बिहार के लोक स्वास्थ अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक नबी हसन से बात की उन्होंने रेवायती अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा कि जल संचालन में जो दिक्कतें होंगी उन्हें जल्द दूर किया जायेगा। पानी कनेक्शन के लिए ग्रामीणों से पैसे लेने के सवाल पर उन्होंने कहा की संवेदक के पास ही इस बात की जानकारी होगी।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
