कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र स्थित दिघरी गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जमीन बेचने को लेकर पति-पत्नी के घरेलू विवाद ने उस समय एक भयावह शक्ल ले ली, जब शराबी पति ने कथित तौर पर गुस्से में पत्नी पर मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा दी। घटना में महिला गंभीर रूप से झुलस गई जिसके बाद उसे मायके वालों के द्वारा इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। डॉक्टर ने बताया कि महिला का शरीर 65% तक पूरी तरह से जल गया था। इलाज के दौरान दूसरे ही दिन घायल महिला की मौत हो गई।
महिला की मौत के बाद पुलिस की ओर से सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतका की पहचान दिघरी गांव निवासी गौरव झा की पत्नी मीनू झा के रूप में हुई है। मरने से पहले महिला ने पति के खिलाफ पुलिस के समक्ष बयान भी दिया था। परिजनों ने बताया कि गौरव झा पहले एक प्राइवेट जॉब करता था लेकिन बाद में गलत संगत में पड़ गया और उसे शराब की लत लग गई । परिजनों के अनुसार इस लत के कारण गौरव ज़मीन बेचने लगा। गांव की जमीन बिक गई तो उसने शहर की जमीन बेचने की सोची, इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद उत्पन्न हुआ और गौरव ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर मिट्टी तेल छिड़क कर उसे दहकते आग के हवाले कर दिया।
महिला कि मौत के बाद मायके वालों में मातम पसरा है। मीनू झा के भाई प्रशांत ने बताया कि गौरव और उनकी बहन का विवाह 2009 में हुआ था। 2013 -14 तक गौरव झा निजी कंपनी में काम कर रहा था। शराब की लत के कारण नौकरी गई तो गौरव ने धीरे धीरे ज़मीन बेचना शुरू कर दिया।
प्रशांत ने आगे बताया, “गौरव झा शहर में एयरपोर्ट अथॉरिटी के पीछे वाली ज़मीन बेचना चाहता था। जिसके लिए उसने आधार कार्ड माँगा लेकिन मेरी बहन ने विरोध किया तो उसने उसके शरीर में आग लगा दी। मीनू के ससुराल वाले ही उसको केएमसीएच लेकर आए थे, जहां अगले दिन ही उसकी मौत हो गई। गौरव मेरी बहन को आग लगाने के बाद से फरार है। गौरव झा इंसान नहीं हैवान है, उसके माँ बाप भी उसको रोकते थे तो वह उनसे गालीगलौज करता था। मेरी बहन के दो छोटे छोटे बच्चे हैं। हमारी तो यह मांग है कि उसे जल्द पकड़ कर फांसी की सजा दी जाए।”
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
