बिहार में महागठबंधन की सरकार बाद अब सरकार ग्रामीण इलाकों की समस्याओं पर ध्यान देना शुरू कर चुकी है। रविवार 28 अगस्त को बिहार सरकार के PHED मंत्री ललित कुमार यादव नल जल योजना की जमीनी हकीकत जानने के लिए कटिहार जिले के बरारी विधानसभा पहुंचे।
दरअसल, बरारी के राजद से पूर्व विधायक नीरज यादव द्वारा नल जल योजना में अनियमितता की शिकायत की गई थी। इसी शिकायत को परखने के लिए PHED मंत्री बरारी विधानसभा पहुंचे और नल जल योजना के तहत बनाई गई पानी की टंकियों की जांच की। साथ ही यह भी पूछा कि लोगों तक पानी की सप्लाई पहुंच रही है या नहीं।
Also Read Story
इस दौरान PHED मंत्री ललित कुमार यादव ने कहा कि हमें आप लोग बताइए कहां-कहां समस्या है, हम उसमें सुधार करने के लिए ही यहां आए हैं, हमें जल नल योजना में अनियमितता की शिकायत मिली थी जिसकी जांच के लिए हम मौके पर पहुंचे हैं।
स्थानीय नितिन कुमार शर्मा ने बताया कि उनके गांव में टंकी लग गई है और पाइप भी बिछ गई है लेकिन नल नहीं लगे हैं और अब टंकी के पाइप में जंग भी लग चुका है।
जांच के क्रम में PHED मंत्री ललित कुमार यादव ने जहां-जहां अनियमितताएं पाईं, वहां पर अधिकारियों को बुलाकर उन्हें तुरंत दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इस दौरान अधिकारी हाथ जोड़े मंत्री के सामने जल्द से जल्द अनियमितताओं को सुधारने का वादा करते नजर आए।
Video: परिवार पर भ्रष्टाचार के सवाल पर भड़के तारकिशोर प्रसाद
नल-जल के अधूरे काम का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री, ग्रामीणों ने बैरंग लौटाया
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।