मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के दौरान बलरामपुर विधायक महबूब आलम के ड्राइवर को कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोक दिया गया, जिससे नाराज होकर माले विधायक धरना पर बैठ गए।
दरअसल, नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत कटिहार में वृद्ध अल्पावास गृह का उद्घाटन कर रहे थे। उस वक्त सुरक्षा कर्मियों ने माले विधायक महबूब आलम के ड्राइवर को कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोक दिया।
Also Read Story
इस घटना से नाराज़ होकर विधायक कटिहार समाहरणालय के सामने धरना पर बैठ गए।
माले विधायक ने मीडिया को बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने ड्राइवर से बदतमीजी की है। राइफल से ड्राइवर को डराया धमकाया गया। ड्राइवर भी इंसान ही है, इसलिए विरोध जताने के लिए धरना दिया।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।