बिहार में 23-26 मई के दौरान भारी वर्षा होगी और वज्रपात के साथ आंधी भी आएगी। बिजली के गरजने के साथ-साथ ओलावृष्टि का भी अनुमान है। इसको लेकर मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना ने सोमवार को चेतावनी जारी की है।
चेतावनी में 23-26 मई के दौरान अधिकांश जगहों में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा (10 एमएम-50एमएम) होने की बात कही गई है। आंधी के बीच हवा की गति 40-50 किमी. प्रति घंटा रहेगी। 27 मई से पुनः मौसम गतिविधि सामान्य हो जाएगी।
आंधी व वज्रपात से फसलों और वृक्षदार फलों को काफी नुकसान होगा तथा झुग्गी, झोंपड़ी, टिन व कच्चे मकान में रहने वाले लोग इससे प्रभावित होंगे। वज्रपात व ओलावृष्टि से जान-माल और पशुओं की हानि व शहरों में लगे होर्डिंग तथा बड़े वृक्षों के गिरने की आशंका है।
Also Read Story
मौसम विज्ञान केन्द्र ने इससे बचने के लिए सलाह भी जारी की है। ख़राब मौसम के दौरान खुद को तथा पशुओं को बाहर ले जाने से मना किया गया है। बिजली चमकने के दौरान किसी पेड़ के नीचे शरण न लेने और ओलावृष्टि के समय सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
