बिहार के कटिहार जिले में पुलिस ने टैंकरों से वैध तरीके से तेल निकालने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से ज्वलनशील तेल से भरे 200 ड्राम, एक बड़ा टैंकर, चारपहिया वाहन और तीन मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि कई दिनों से तेल के अवैध धंधे की जानकारी मिल रही थी। संदिग्ध स्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में पुलिस दल को भेजा गया, जहां से करीब 90 हज़ार लीटर तेल के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से कई कागज़ात भी मिले हैं। मौके से डीज़ल और मिट्टी तेल के दर्जनों ड्राम बरामद किए गए। कुछ ड्रामों में मिलावटी तेल भी पाया गया है।
Also Read Story
कटिहार पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि ज्वलनशील तेल अवैध रूप से इलाके में बेचा जा रहा था। ऐसी आशंका है कि तेल टैंकर के ड्राइवर पैसों के एवज़ में तेल माफियाओं को अवैध रूप से तेल निकाल कर दे रहे थे। कई ड्रामों में मिलावटी तेल रखे गए हैं। ये तेल उपयोग करने में हानिकारक हो सकता है। जिला प्रशासन को मौके पर बुला लिया गया है। जांच टीम पकड़े गए अवैध माल की जांच में जुट गई है।
“अभी यही समझ में आ रहा है कि ड्राइवर जो माल लेके आते हैं, वे बीच में अवैध रूप से तेल निकलवाते हैं और कैश लेते हैं। इसको मिलावट कर के तेल बेचते हैं। ये तेल काफी रिस्की है। इतने बड़े पैमाने पर ज्वलनशील तेल रखा हुआ है, यह सुरक्षा के लिहाज़ से चिंताजनक है। कहीं न कहीं, जो बहुत बड़ा रैकेट चल रहा था अब उस पर विराम लगेगा। यह इलाके के लिए राहत की बात है,” एसपी जीतेन्द्र कुमार ने कहा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।