कटिहार: मनिहारी की नवाबगंज पंचायत में एक युवक ने कथित तौर पर अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
मृतक का नाम सुबोल सिंह बताया जाता है। घटना का आरोपी विद्यानंद सिंह घर से फरार हो गया।
Also Read Story
थाने में दिये गये आवेदन में मृतक सुबोल सिंह की पत्नी हेमली देवी ने बताया है कि उनका बेटा विद्यानंद सिंह अपनी पत्नी से मारपीट कर रहा था, तभी सुबोध बीच बचाव करने गए, तो विद्यानंद, सुबोध को मारने लगा। आवेदन के मुताबिक, विद्यानंद उन्हें घर से खींचते हुए बाहर ले गया और बीच सड़क पर पटक पटक कर जोर-जोर से पेट पर लात मारने लगा। इस वजह से सुबोल सिंह के पेट का निचला हिस्सा काफी फूल गया।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मनिहारी अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए कटिहार अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही सुबोल सिंह की मौत हो गई।
इस घटना को लेकर मुखिया संघ के अध्यक्ष रामजी यादव ने कहा कि इस तरह की घटना काफी निंदनीय है। एक बेटे द्वारा अपने ही पिता की पीट-पीटकर हत्या करना काफी शर्मनाक है। इस जघन्य अपराध के लिए बेटे को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
सुबोध सिंह के दो और बेटे हैं, जो बाहर रहते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही दोनों फौरन नवाबगंज पहुंचे और उन्होंने कहा कि अगर मेरे भाई ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
