नेपाल के पोखरा में विमान हादसा, अब तक 16 शव मिले
नेपाल के काठमांडू से पोखरा जा रहा 72 सीटों वाला विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान पोखरा हवाई अड्डे से 2 किलोमीटर दूर सेती नदी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
नेपाल आर्मी के प्रवक्ता रति कृष्णा प्रसाद भंडारी ने बताया कि अब तक 16 शवों को बाहर निकाला गया है। हादसे के बाद विमान में आग लग गई है, जिसे बुझाया जा रहा है। 120 रेंजर्स और 200 जवान को बचाव कार्य में लगाया गया है। बचाव दल तेजी से अपना काम कर रहे हैं ताकि यात्रियों को बाहर निकाला जा सके।
Also Read Story
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग बुलाई है।
नेपाल में बड़ा विमान हादसा, पोखरा एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले फ्लाइट हुई क्रैश।#Nepal #planecrash pic.twitter.com/j0PNd5VLv6
— Priya Singh (@priyasi90) January 15, 2023
अभी तक 40 शव बरामद, 5 भारतीय भी शामिल
अपडेट: नेपाल के पोखरा में 72 सीटों वाले एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बचाव अभियान में अब तक 40 शव बरामद हो चुके हैं, जिनमें पांच भारतीय भी शामिल हैं।
वहीं, 2 लोगों को जीवित निकाला गया है। विमान में लगी आग को बुझा लिया गया है।
भारतीय दूतावास ने परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। काठमांडू में दिवाकर शर्मा से दूरभाष क्रमांक +977-9851107021 और पोखरा में कर्नल शशांक त्रिपाठी से दूरभाष क्रमांक +977-9856037699 पर संपर्क किया जा सकता है। अधिकारी सभी प्रकार की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
