[vc_row][vc_column][vc_column_text]बिहार चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज है। इस बीच चर्चा कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की भी चर्चा है। चर्चा इसलिए है क्योंकि खबरें आ रही हैं कि सीपीआई के युवा चेहरे कन्हैया कुमार के चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है। वे लोकसभा चुनावों में बेगुसराय सीट से चुनाव लड़े थे। लेकिन उन्हें वहां से कामयाबी नहीं मिली थी। अब खबर यह आ रही है कि कन्हैया विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि वो पार्टी के लिए प्रचार जरूर करेंगे।
हाल ही में कन्हैया ने बीबीसी हिन्दी को एक इंटरव्य दिया है। इसमें उन्होंने उनके और सीपीआई से जुड़े सभी सवालों का जवाब दिया। कन्हैया ने इस इंटरव्यू में कहा कि वे विधानसभा में पार्टी की ओर से उम्मीदवार नहीं हैं। वहीं जब उनसे महागठबंधन के साथ जाने को लेकर बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि आज के माहौल में मैं मानता हूं कि जिस तरीके के हालात बने हैं उसमें जितनी भी सेकुलर पार्टियां हैं उन्हें एकसाथ आना ही होगा। एक कॉमन मीनिमम प्रोग्राम बनाना होगा और उसे लेकर चुनाव में लेकर जाना होगा।
Also Read Story
[wp_ad_camp_1]
नई पीढ़ी की बात पर उन्होंने एक इशारों में तेजस्वी को घेरते हुए कहा कि ब्रैड की पॉलिटिक्स नहीं होनी चाहिए। हमें कॉमन मीनिमम प्रोग्राम पर काम करना होगा। कोई भी ब्रैंड हो उसके लिए यह महत्वपूर्ण है कि उसकी पीढ़ी के सवाल क्या हैं। दो लोग अगर एक ही सवाल को उठा रहे हैं तो उन्हें कॉमन मीनिमम प्रोगाम के तहत आना चाहिए। मुझे चेहरे से ज्यादा मुद्दा महत्वपूर्ण लगता है।
लोकसभा चुनाव में राजद की ओर से कैंडिडेट उतारने को लेकर कन्हैया ने कहा कि बेगुसराय के सीट को लेकर मुझे पता था की महागठबंधन की कया समझदारी रही। हमने तो 2 सीटों पर केनडीडेट उतारे। अगर हमारे लिए यह मूंछ की बात होती थी हम 40 सीटों पर कैंडिडेट उतारते और अगर ऐसा होता तो इसका सीधा फायदा बीजेपी को मिलता।
[wp_ad_camp_1]
वहीं उन्हाने बिहार में लाल झंडे वाली पार्टियों के गठबंधन के बारे में बात करते हुए कहा कि सबके अलग —अलग विचार है और इसी में किसी बात को लेकर बात नहीं बन पाती। लेकिन यहां बड़ी बात है असहमति पर ज्यादा ध्याान देते हैं सहमति पर नहीं। आज अच्छी बात है कि सहमतियों पर ज्यादा चर्चा हो रही है। अपर कास्ट को रिजर्वेशन देने की बात उन्होंने बातों को घुमाते हुए यह कहने की कोशिश की कि वे पूराने रिजर्वेशन के सपोर्ट में हैं। उन्होंने कहा कि हमारा स्पष्ट मत है कि हर वर्ग को बराबर का प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। जो रिजर्वेशन दिया गया था वो बराबरी के लिए था और मैं बराबरी का समर्थक हूं।
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_separator border_width=”4″ css_animation=”bounceInUp”][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_single_image image=”3718″ img_size=”full” alignment=”center” onclick=”custom_link” img_link_target=”_blank” link=”https://pages.razorpay.com/support-main-media”][/vc_column][/vc_row]
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।