केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री अमित शाह ने नवादा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। अमित शाह ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की B(भ्रष्टाचार), A(अराजकता), D(दमन) की सरकार है। बिहार की सरकार बुरी नीयत और बुरी नीति की सरकार है और इसे उखाड़ फेंकना है।
उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि सत्ता की भूख ने आपको लालू यादव की गोद में बैठने पर मजबूर कर दिया है, लेकिन हमारी कोई मजबूरी नहीं है। हम बिहार के लोगों को जागरूक करेंगे और 2024 तक आपकी सरकार उखाड़ फेंकेंगे।
आगे उन्होंने कहा कि नीतीश पीएम और तेजस्वी यादव सीएम बनने की महत्वाकांक्षा में बिहार की जनता को पीस रहे हैं।
अमित शाह ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी 40 सीट जीतेगी। लोकसभा चुनाव के बाद महागठबंधन की सरकार गिर जायेगी। उन्होंने ललन सिंह को आगाह करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं। बिहार की जनता को साफ संदेश देना चाहता हूं कि बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन भविष्य में कभी नहीं होगा।
सासाराम दौरे रद्द होने पर उन्होंने स्थानीय जनता से माफी मांगी और कहा कि अगली बार सासाराम दौरे पर सम्राट अशोक की भव्य जयंती मनाई जाएगी।
Also Read Story
“जिस सरकार में जंगलराज के प्रणेता लालू यादव की पार्टी उपस्थित हो, वह सरकार राज्य में कभी शांति नहीं ला सकती है”, रोहतास में हुए दंगों पर उन्होंने कहा।
गौरतलब है कि आगामी लोकसभा की चुनावी रणनीति के मद्देनजर अमित शाह का बिहार में दो दिवसीय दौरा है। गृह मंत्री के कार्यक्रम के अनुसार सासाराम और नवादा में रैली आयोजित थी। सुरक्षा कारणों से सासाराम रैली को रद्द कर दिया गया जबकि नवादा में गृह मंत्री ने जनसभा को संबोधित किया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।