Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

किशनगंज लोकसभा क्षेत्र: अमौर के अधांग में वोटिंग का पूर्ण बहिष्कार, समझाने-बुझाने का प्रयास जारी

कटिहार में 200 घर जल कर राख, कई सिलेंडर फटे

सक्षमता परीक्षा-2 के लिये 26 अप्रैल से आवेदन, पहले चरण में सफल शिक्षक भी ले सकेंगे भाग

Latest की अन्य ख़बरें

फेक न्यूज़ फैलाने के आरोप में जेल गये यूट्यूबर मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी, पार्टी सांसद मनोज तिवारी, पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रमुख संजय मयूख और अपनी मां की मौजूदगी में मनीष कश्यप ने भाजपा की सदस्यता ली।

गैर-एनडीए सरकार घुसपैठ को बढ़ावा देती है: अररिया में बोले भाजपा नेता मनोज तिवारी

बिहार के सीमांचल इलाक़े में कथित बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी समस्या है। खासकर पश्चिम बंगाल सरकार पर उन्होंने जमकर निशाना साधा और कहा कि गैर-एनडीए सरकार गैरकानूनी घुसपैठियों को बढ़ावा देती है।

डॉ. जावेद और पीएम मोदी में झूठ बोलने का कंपटीशन चल रहा है: किशनगंज में बोले असदुद्दीन ओवैसी

किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के डगरुआ में ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी और डॉ. जावेद में झूठ बोलने का कंपटीशन चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पीएम मोदी झूठ बोलते हैं कि वह दो करोड़ नौकरी देंगे, उसी तरह डॉ. जावेद भी झूठ बोलते हैं कि उन्होंने क्षेत्र के अंदर पांच साल में डेढ़ लाख किलोमीटर पैदल चला है।

कटिहार: खेत से मिली 54 वर्षीय स्कूल गार्ड की लाश, जांच में जुटी पुलिस

मृतक की पत्नी रीतिया देवी ने बताया कि उनके पति रोजाना रात स्कूल में रहते थे और अगली सुबह नाश्ता करने घर आया करते थे। रविवार को वह घर नहीं पहुंचे और शाम 6 बजे खेत में उनका शव मिला। घटना से पहले देर रात उनसे फोन पर बात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि वह रात को स्कूल में ही रहेंगे। अगली सुबह वह नहीं लौटे और शाम को खेत में उनकी लाश मिली।

26 अप्रैल को पीएम मोदी पहुंचेंगे अररिया, फारबिसगंज में करेंगे चुनावी सभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अररिया आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। 26 अप्रैल को अररिया जिले के फारबिसगंज हवाई अड्डा फील्ड में वह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

अररिया में 20 लोगों का नामांकन रद्द, 9 प्रत्याशी मैदान में बचे

अररिया लोकसभा क्षेत्र में नामांकन की स्क्रूटनी के बाद कुल 20 नामांकित अभ्यर्थियों के नामांकन रद्द कर दिये गये हैं।

“मोदी जी झूठों के सरदार हैं”: किशनगंज में बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

किशनगंज लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। इस चुनाव में कांग्रेस के मोहम्मद जावेद, जदयू के मुजाहिद आलम और AIMIM के अख़्तरुल ईमान के बीच मुक़ाबला है। पिछले चुनाव में यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी मोहम्मद जावेद ने बड़ी जीत हासिल की थी।

BPSC TRE-3: इस तारीख को होगी रद्द हुई परीक्षा, BPSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर

कैंसिल हुई परीक्षाएं अब लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद यानी कि 10-12 जून के बीच होगी। वहीं, 10 जुलाई को रिज़ल्ट आने की संभावना है। हेड टीचर पदों के लिये 13 जून को और हेड मास्टर पदों के लिय 14 जून को परीक्षा आयोजित की जायेगी। इन दोनों परीक्षाओं का रिज़ल्ट क्रमशः 18 जुलाई और 20 जुलाई को आयेगा।

एक भी बांग्लादेशी को बिहार में रहने नहीं देंगे: अररिया में बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी ने लोगों से प्रदीप कुमार सिंह को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि बिहार को लूटना ही विपक्ष का काम रह गया है।

UPSC सिविल सर्विसेज़ परीक्षा में 1,016 सफल, आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर

सफल अभ्यर्थियों में सामान्य श्रेणी के 347, आर्थिक रूप से कमज़ोर (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के 115, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 300, अनुसूचित जाति (एससी) के 165 और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के 86 अभ्यर्थी शामिल हैं।

किशनगंज: लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण में भाग लेने मारवाड़ी कॉलेज आये एक शिक्षक की मौत

किशनगंज सदर अंचलाधिकारी राहुल कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर शिक्षक प्रशिक्षण लेने आये थे, जहां उनकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम करवाया जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा।

सोने की तस्करी करते किशनगंज का व्यापारी दिनेश पारीक समेत तीन लोग गिरफ्तार

गिरफ्तार तस्करों की पहचान पश्चिम बंगाल के कूचबिहार निवासी विधुभूषण रॉय, बिहार के किशनगंज मारवाड़ी युवा मंच के जिला अध्यक्ष दिनेश पारीक और मनोज कुमार सिन्हा के रूप में हुई है।

Latest Posts

Ground Report

किशनगंज: दशकों से पुल के इंतज़ार में जन प्रतिनिधियों से मायूस ग्रामीण

मूल सुविधाओं से वंचित सहरसा का गाँव, वोटिंग का किया बहिष्कार

सुपौल: देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के गांव में विकास क्यों नहीं पहुंच पा रहा?

सुपौल पुल हादसे पर ग्राउंड रिपोर्ट – ‘पलटू राम का पुल भी पलट रहा है’

बीपी मंडल के गांव के दलितों तक कब पहुंचेगा सामाजिक न्याय?