आज के दौर में किसी भी खबर का स्त्रोत पता करना बहुत जरूरी है ताकि हम ये जान सकें कि कौन सी खबर फेक है और कौन सी खबर सही है।
विश्वसनीय समाचार पहचानने के कुछ तरीके हैं।
Also Read Story
सबसे पहले हम देखते हैं कि आने वाले समाचार का स्त्रोत क्या है। मतलब किस संगठन, न्यूज चैनल, वेबसाइट, न्यूज़पेपर या मैगज़ीन से वो खबर आ रही है? वो संस्था कैसी पत्रकारिता के लिए वह जाना जाता है? क्या उस संगठन पर फेक न्यूज फैलाने का कोई इल्जाम है?
इसके बाद हम उस समाचार के लेखक के बारे में जांच पड़ताल करते हैं, वो समाचार में किस तरह के आकड़े, साक्ष्य और संदर्भों को प्रस्तुत कर रहा है? लेखक किसी खास मकसद से या अपने फायदे के लिए तो समाचार को नहीं लिख रहा? उसकी इस क्षेत्र में योग्यता या अनुभव क्या है?
तीसरा हम उस समाचार के अलग अलग पक्षों की जांच करते हैं कि उससे संबंधित हर पहलू को प्रस्तुत किया गया है कि नहीं?
इसके बाद देखना है की समाचार का शीर्षक भड़काऊ तो नहीं है। थंबनेल में कैसी भाषा और फोटो का इस्तेमाल किया गया है।
साथ में ये जानना भी आवश्यक है कि जिस संस्था से वह समाचार फैलाया जा रहा है उसके आय का स्त्रोत क्या है, कौन और किस मक़सद से उसकी फंडिंग कर रहा है ?
इन सारे तथ्यों को परखने के बाद ही हम इस नतीजे पर पहुंच सकते हैं कि हमारे पास जो खबर आ रही है वो सच में सही है या फेक है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।