अररिया रानीगंज मार्ग पर गिदरिया गुमटी के समीप खंडहरनुमा घर के बाहर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को देखा और तुरंत इसकी सूचना अररिया आरएस थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सदर अस्पताल अररिया ले गई, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान अररिया आरएस थाना क्षेत्र के धामा मटियारी वार्ड संख्या 01 निवासी बिंदेश्वर साह के 25 वर्षीय पुत्र धीरज साह के रूप में हुई है।
Also Read Story
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के बड़े भाई विमलेश साह ने बताया कि धीरज साह सोमवार को दोपहर 12 बजे घर से खाना खाकर निकले थे। दोपहर 2.30 बजे के करीब उन्हें सूचना मिली कि उनके भाई का एक्सीडेंट हो गया है। जब वह अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि अज्ञात अपराधियों ने उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है।
अररिया पुलिस ने इस घटना पर प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए बताया कि दोपहर 2.30 बजे के करीब आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत गिदरिया रेलवे गुमटी के पास ओवरब्रिज के नीचे एक सुनसान खंडहर में किसी अज्ञात अपराधी द्वारा एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
घटनास्थल को संरक्षित कर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है और आरएस थाने में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि घटना में शामिल अपराधियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।