बिहार की राजधानी पटना से पूर्णिया तक छह-लेन वाले एक्सप्रेसवे के लिए ज़मीन अधिग्रहण का काम रफ़्तार पकड़ता दिख रहा है। ये एक्सप्रेसवे जिन जिन जिलों से गुज़रेगा उनके ज़िलाधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि कि अगले 100 दिनों में ज़मीन लेने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इन जिलों में वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया के नाम शामिल हैं ।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने कहा है कि ज़मीन अधिग्रहण का काम पूरा होते ही निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।
Also Read Story
इस एक्सप्रेसवे के लिए 1844.06 हेक्टर भूमि अधिकृत करनी है जिसमें अब तक 1.105 हेक्टेयर ज़मीन का अधिकग्रहण हुआ है।
दो और सड़क योजना पाइपलाइन में
उत्तर बिहार के लिए दो और बड़ी सड़क योजनाएं (रक्सौल से हल्दिया और सिलीगुड़ी से गोरखपुर तक) भी जल्द शुरू की जाएंगी। इन दोनों सड़कों के अलाइनमेंट को सरकार से मंज़ूरी मिल चुकी है और जल्द ही इनके लिए ज़मीन अधिग्रहण शुरू किया जाएगा। इन रास्तों के निर्माण से बिहार का संपर्क पूर्वी भारत और उत्तर-पूर्व राज्यों से और बेहतर होगा।
साल 2015 से अब तक एनएचएआई ने बिहार में कुल 68 सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है जिनमें से 21 पूरी हो चुकी हैं, 47 पर काम चल रहा है और 21 नई परियोजनाएं योजना के स्तर पर हैं।
इन सभी परियोजनाओं पर लगभग 2.20 लाख करोड़ रुपये खर्च होने हैं, जिनमें से अब तक 38 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।