बिहार: किशनगंज जिले में शराबबंदी कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जिससे परेशान होकर टाउन थाना क्षेत्र के फरिंगगोला मोहल्ले की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। वार्ड नंबर नौ में दर्जनों महिलाएं हाथों में झाड़ू और डंडा लेकर सड़कों पर उतरीं और अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अपना आक्रोश जताया।
महिलाओं का आरोप है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बावजूद, फरिंगगोला मोहल्ले में खुलेआम शराब बेची जा रही है। उनका कहना है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों और शराब माफियाओं के बीच मिलीभगत के कारण यह धंधा बेरोक-टोक जारी है। महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि जब वे शराब की बिक्री का विरोध करती हैं, तो शराब माफिया उन्हें तेजाब से जला देने की धमकी देते हैं।
Also Read Story
महिलाओं ने बताया कि शराब की बिक्री का सीधा असर मोहल्ले के युवाओं पर पड़ रहा है। कई घरों में पुरुष मजदूरी की कमाई शराब में उड़ा देते हैं, जिससे घर की आर्थिक स्थिति बदतर हो गई है। शराब पीने के बाद घरों में मारपीट और हिंसा आम हो गई है। इसके अलावा, मोहल्ले में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने से महिलाओं और बच्चों का जीना मुश्किल हो गया है।
उनका कहना है कि उन्होंने कई बार किशनगंज उत्पाद विभाग को इस अवैध शराब बिक्री के खिलाफ लिखित शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आक्रोशित महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही शराब बिक्री बंद नहीं की गई, तो वे नेशनल हाईवे 27 को जाम कर आंदोलन करने पर मजबूर होंगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।