बिहार के किशनगंज जिले के सुभाषपल्ली स्थित संजीवनी नर्सिंग होम में डॉक्टर की लापरवाही से एक महिला मरीज की मौत हो गई। मृतका, कुट्टी पंचायत की 50 वर्षीय मुरसबा बेगम, गॉलब्लाडर में पथरी के ऑपरेशन के लिए नर्सिंग होम आई थीं। गुरुवार को ऑपरेशन के बाद देर रात उनकी हालत बिगड़ने लगी।
परिजनों ने नर्सिंग होम के कर्मियों से डॉक्टर को बुलाने की गुजारिश की, लेकिन कर्मियों ने उन्हें डांटकर चुप करा दिया। इलाज के अभाव में शुक्रवार सुबह महिला ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने हंगामा किया और लापरवाही के लिए डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
Also Read Story
आरोपी डॉक्टर संजीव ने लापरवाही से इनकार किया लेकिन यह स्वीकार किया कि उनके नर्सिंग होम में ट्रेंड स्टाफ की कमी है। डॉक्टर संजीव ने कहा, “यहां ट्रेंड स्टाफ नहीं मिलता, इसलिए सारा काम अनट्रेंड स्टाफ से ही करवाना पड़ता है। अगर मेरे खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई बनती है तो उसे किया जाए।”
इस मामले में सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि परिजनों की शिकायत मिलने के बाद जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।