Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

BJP के साथ सरकार में रहते हुए कोई एंटी मुस्लिम मुहिम नहीं चलने देंगे: जदयू

केसी त्यागी ने मुस्लिम आरक्षण के मामले पर कहा कि वह धर्म के आधार पर किसी को आरक्षण देने के समर्थन में नहीं हैं। अगर मुसलमानों को सिर्फ मज़हब के आधार पर आरक्षण मिलेगा तो सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े मुसलमानों का नुकसान होगा।

syed jaffer imam Reported By Syed Jaffer Imam |
Published On :
will not allow any campaign against muslims said jdu general secretary kc tyagi

जदयू के रहते देश में मुस्लिमों के खिलाफ कोई मुहिम नहीं चलेगी, ऐसा कहना है जदयू महासचिव केसी त्यागी का। ‘द रेड माइक’ के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए जदयू नेता ने कहा कि उनकी पार्टी नई एनडीए सरकार का हिस्सा है इस नाते वह अल्पसंख्यकों के विरुद्ध देश में किसी तरह का एजेंडा चलने नहीं देंगे।


चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए मुसलमानों पर ब्यान के बारे में जदयू महासचिव ने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद किसने क्या कहा इस बात को भूल जाना चाहिए।

Also Read Story

अररिया में 19 लाख की स्मैक और नगद 1.62 लाख रुपये के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

बिहार: पूर्णिया में कुख्यात इनामी डकैत बाबर का एनकाउंटर, छह अपराधी गिरफ्तार

बिहार: शौचालय की टंकी में उतरे मजदूर की मौत, बचाने गए तीन अन्य की हालत गंभीर

बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारतीय पासपोर्ट बनाते हुए गिरफ्तार

बिहार में इन 26 प्रखंडों में बनेंगे 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, निर्माण के लिए टेंडर निकला

कटिहार के कुरसेला में सांप का आतंक, 4 दिनों में 5 लोगों की मौत

Impact: पूर्णिया के अमौर में खाड़ी और रसेली के रिवाइज्ड एस्टीमेट को मिली सहमति

सुपौल, मधेपुरा और मुजफ्फरपुर में बनेंगे अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, कैबिनेट से मिली स्वीकृति

पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया और वैशाली में बनेंगे अनुमंडलीय न्यायालय भवन

उन्होंने कहा, “अब चुनाव खत्म हो गया है, हम चाहते हैं कि सभी संप्रदायों को मिल कर उन चीज़ों को भूल जाना चाहिए जो चुनाव में गंदगी हुई थी। कैसे बयान थे, किस लिए दिए गए थे, अब हमें एक सर्वसम्मति विकसित करने का प्रयास करना चाहिए।”


किशनगंज के बारे में क्या बोले त्यागी

केसी त्यागी ने किशनगंज लोकसभा सीट के परिणाम का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि किशनगंज में 65% मुस्लिम आबादी है लेकिन ओवैसी की पार्टी से अधिक जदयू को वोट मिले और जदयू के मुजाहिद आलम दूसरे स्थान रहे। “यह (किशनगंज का परिणाम) मुसलमानों में नीतीश कुमार जी की विश्वसनीयता और स्वीकार्यता के बारे में बहुत कुछ बताता है,” उन्होंने कहा।

मुस्लिम आरक्षण पर जदयू का रुख क्या है

केसी त्यागी ने मुस्लिम आरक्षण के मामले पर कहा कि वह धर्म के आधार पर किसी को आरक्षण देने के समर्थन में नहीं हैं। अगर मुसलमानों को सिर्फ मज़हब के आधार पर आरक्षण मिलेगा तो सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े मुसलमानों का नुकसान होगा।

वह कहते हैं, “हमारे रहते कोई एंटी मुस्लिम मुहिम नहीं चलने दी जायेगी लेकिन मुस्लिम आरक्षण है मज़हब के आधार पर। अगर मज़हब के आधार पर आरक्षण होगा तो सामाजिक और शैक्षिक रूप से जो पिछड़े मुसलमान हैं उनका तो हक मारा जाएगा।

आगे वह कहते हैं, “मुसलमानों का 82% आरक्षण पहले से मंडल (कमीशन) के अंदर है। हिन्दू का भी उसके अंदर है। अगर आप कहेंगे कि हिन्दू का भी जाति के आधार पर न करके धर्म के आधार पर आरक्षण करो तो मंडल कमीशन का कोई मतलब नहीं है। इसलिए धर्म के आधार पर किसी का भी आरक्षण हो, उसके हम खिलाफ है।”

“इंडिया गठबंधन के जालों में हम नहीं फंसेंगे”

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के सूत्रधारों में से एक थे। बाद में वह गठबंधन छोड़ एनडीए में शामिल हो गए। केसी त्यागी ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार को कनवेनर बनाने पर इंडिया गठबंधन के लोग राज़ी नहीं थे और आज प्रधानमंत्री का प्रस्ताव दे रहे हैं।

“अगर वो इतने हुनरमंद होते तो हम इंडिया गठबंधन से बाहर क्यों आते? नीतीश कुमार ने ही बनाया था। नीतीश कुमार के लिए लोग चाहते थे कि वह उसके कनवेनर बनें। कनवेनर प्रधानमंत्री नहीं होता है, वह फ़ोन करके बुलाता है कि यहां बैठना, वहां बैठना। उस पद को देने के लिए वो तैयार नहीं थे और आज संदेशे आ रहे हैं कि नीतीश कुमार जी को हम प्रधानमंत्री बनाना चाह रहे हैं। ऐसे जालों में हम नहीं फंसने वाले,” केसी त्यागी बोले।

एनडीए सरकार में जदयू क्या मांग करेगी?

केंद्र और बिहार में जनता दल यूनाइटेड अतीत में कई बार भाजपा के साथ गठबंधन में सरकार बना चुकी है। इस बार एनडीए सरकार में जदयू कौन से कौन से मंत्रालय चाहती है, इस प्रश्न पर केसी त्यागी ने कहा कि उनकी पार्टी ने बिना किसी शर्त के एनडीए को समर्थन दिया है। यह प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के बीच का मामला है।

आगे उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार शपथ ग्रहण तक दिल्ली में रहेंगे। इस बीच इस तरह के सभी फैसले वह और प्रधानमंत्री आपस में करेंगे। जदयू पार्टी किसी तरह से भी नई सरकार में परेशानी पैदा नहीं चाहती है।

अग्निवीर योजना पर केसी त्यागी ने कहा कि चुनाव के दौरान तत्कालीन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद ही कहा था कि वह इस योजना पर लोगों की सुझाव चाहते हैं। अगर जदयू पार्टी के पास लोगों के प्रस्तावआएंगे तो पार्टी उन प्रस्तावों को रक्षा मंत्री तक भेजेगी ताकि यह योजना सबके लिए सुखदायक हो।

आगे उन्होंने कहा कि ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ पर नीतीश कुमार ने पहले ही कहा है कि वह इसके पक्ष में हैं। यूनिफार्म सिविल कोड को नाज़ुक मामला बताते हुए केसी त्यागी ने कहा कि इस मामले में सभी से राय लेनी जरुरी है।

“यूनिफार्म सिविल कोड पर हमारा मानना है कि हम ‘एंटी रिफार्म’ नहीं है। यह इतना नाज़ुक मामला है, इसमें सभी मुख्यमंत्री, स्टेकहोल्डर और सभी समुदाय के लोगों को लेकर एक व्यापक ड्राफ्ट बनाना चाहिए। यह किसी पर थोपा नहीं जाना चाहिए,” केसी त्यागी ने कहा।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

सैयद जाफ़र इमाम किशनगंज से तालुक़ रखते हैं। इन्होंने हिमालयन यूनिवर्सिटी से जन संचार एवं पत्रकारिता में ग्रैजूएशन करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया से हिंदी पत्रकारिता (पीजी) की पढ़ाई की। 'मैं मीडिया' के लिए सीमांचल के खेल-कूद और ऐतिहासिक इतिवृत्त पर खबरें लिख रहे हैं। इससे पहले इन्होंने Opoyi, Scribblers India, Swantree Foundation, Public Vichar जैसे संस्थानों में काम किया है। इनकी पुस्तक "A Panic Attack on The Subway" जुलाई 2021 में प्रकाशित हुई थी। यह जाफ़र के तखल्लूस के साथ 'हिंदुस्तानी' भाषा में ग़ज़ल कहते हैं और समय मिलने पर इंटरनेट पर शॉर्ट फिल्में बनाना पसंद करते हैं।

Related News

पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण में तेजी, 52.18 एकड़ भूमि का AAI को किया गया हैंड ओवर

कटिहार: सांसद और विधायक ने किया मनिहारी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

अररिया में मूसलाधार बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ा

किशनगंज: कनकई और बूढ़ी कनकई नदी के उफान से दिघलबैंक में बाढ़, लोगों का पलायन जारी

कटिहार में बारिश व आंधी से केला की फसल बर्बाद

किशनगंज में भारी बारिश से नदियां उफान पर, ग्रामीण नदी कटाव से परेशान

किशनगंज के दिघलबैंक में स्कूल की चारदीवारी, रसोई और सड़क बूढ़ी कनकई नदी में समाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

बिहार के इस गांव में कुत्तों का आतंक, दर्जनों घायल, लाठी ले घूम रहे बच्चे

बिहार भू-सर्वे के बीच कैथी में लिखे दस्तावेजों को लेकर लोग परेशान

किशनगंज में लो वोल्टेज की समस्या से बेहाल ग्रामीण, नहीं मिल रही राहत

अप्रोच पथ नहीं होने से तीन साल से बेकार पड़ा है कटिहार का यह पुल

पैन से आधार लिंक नहीं कराना पड़ा महंगा, आयकर विभाग ने बैंक खातों से काटे लाखों रुपये