Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

क्या इतिहास के पन्नो में सिमट कर रह जाएगा किशनगंज का ऐतिहासिक खगड़ा मेला?

खगड़ा मेले की शुरुआत सन 1883 में की गई थी। उस समय के खगड़ा एस्टेट के नवाब सैय्यद अता हुसैन खान ने इस मेले को शुरू किया था।

syed jaffer imam Reported By Syed Jaffer Imam | Kishanganj |
Published On :

अगर यह कहा जाए कि किशनगंज स्थित ऐतिहासिक खगड़ा मेला किशनगंज ज़िले से भी ज़्यादा प्रसिद्ध है तो ग़लत नहीं होगा। खगड़ा मेला बिहार के सबसे पुराने और सबसे विख्यात मेलों में से एक है। आखिरी बार खगड़ा मेले का आयोजन 2019-20 में किया गया था। आज इस ऐतिहासिक मेले का अस्तित्व इतिहास के किताबों में बंद होने के खतरे से गुज़र रहा है। खगड़ा मेले की पहचान के तौर पर खगड़ा चौक पर खगड़ा मेला गेट के नाम से मशहूर एक मुख्य द्वार हुआ करता था जिसे कुछ महीने पहले तोड़वा दिया गया। जर्जर हो चुके खगड़ा मेला गेट का सौन्दर्यकरण कराने की बात कही गई थी हालांकि अब तक इस विषय में कोई कदम नहीं उठाया गया है।

खगड़ा मेला एक विशाल मैदान नुमा परिसर में आयोजित होता रहा है। आज हालत यह है कि चंद दुकानों और सब्ज़ी बाज़ार को छोड़कर बाकी खाली पड़े मैदान में मवेशी चरते हुए दिखते हैं। मैदान ने पिछले कुछ सालों में झुग्गियों की शक्ल ले ली है। कई परिवार झोपड़ी या खैमा नुमा घर बनाकर मैदान में रहते हैं। इन्हीं झुग्गियों के सामने कूड़ा करकट का एक अम्बार खड़ा हो रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 4-5 महीनो से म्युनिसिपैलिटी की गाड़ी मैदान में प्रत्येक दिन कूड़ा करकट डाल जाती है। स्थानीय वीरेन कुमार खुद कूड़ा चुनते हैं और उसे बेचकर गुजारा करते हैं। उनका कहना है कि कूड़े की वजह से यहाँ रहने वाले परिवारों के बच्चे लगातार बीमार पड़ रहे हैं। उनके अनुसार, गाड़ी वाले को मना करने पर उन्हें नगरपालिका जाकर शिकायत करने की हिदायत दी गई।


Waste shop besides Khagra Maidan

टोटो चालक खुर्शीद आलम ने बताया कि ज़मीन न होने के कारण उन जैसे दर्जनों परिवार मैदान में तम्बू गाड़कर या झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। घरों के सामने कूड़ा फेंका जाता है जिससे आये दिन बच्चे बीमार पड़ते हैं और कई बार बच्चों को अस्पताल ले जाने की नौबत आ जाती है।

स्थानीय मोहम्मद ज़ुबैर आलम की मानें तो पिछले 5 महीनो से रोज़ 6-7 कूड़े की गाड़ियों से कूड़ा मैदान में फेंका जाता है। उनके अनुसार शनिवार को इलाके में हाट लगता है, इसलिए शनिवार को कूड़े की गाड़ियां नहीं आतीं।

कैसे हुई खगड़ा मेले की शुरुआत

खगड़ा मेले की शुरुआत सन 1883 में की गई थी। उस समय के खगड़ा एस्टेट के नवाब सैय्यद अता हुसैन खान ने इस मेले को शुरू किया था। सन 1911 में प्रकाशित हुए पूर्णिया के ओल्ड गज़ेटियर में खगड़ा मेले का ज़िक्र मिलता है। गज़ेटियर में लिखा गया है कि एक सूफी फ़क़ीर बाबा कमली शाह ने खगड़ा एस्टेट के नवाब सैय्यद अता हुसैन खान को एक मेले की शुरुआत करने की सलाह दी थी, ताकि दुकानदारों की आमदनी में इज़ाफ़ा हो और किशनगंज और आस=पास के लोगों को रोज़गार के अवसर मिल सकें। खगड़ा के नवाब ने पूर्णिया के डीएम ए वीक्स और किशनगंज के अनुमंडल पदाधिकारी राय बहादुर दास दत्ता के समक्ष मेला आयोजित करने का विचार रखा जो उन्हें पसंद आया और इस तरह वर्ष 1883 की सर्दियों में खगड़ा मेले की शुरुआत हुई। खगड़ा के नवाब सईद अता हुसैन खान ने मेले को प्रायोजित किया। उन्होंने पुराना खगड़ा ड्योढ़ी से एक पक्की सड़क गंगा-दार्जिलिंग सड़क तक मिला दी। खगड़ा एस्टेट के प्रबंधक टॉल्ट्स ने मेले तक आने वाली सड़कों को पुख्ता करवाया, जगह-जगह पर कुएं खुदवाए और मेले के परिसर में वृक्ष लगवाए।

Nawab syed ata hussain

खगड़ा के इस विशाल मेले में शुरुआती दशकों में राज्य से बाहर के दुकानदारों की लम्बी कतार रहती थी। उत्तर प्रदेश, ढाका, मुर्शिदाबाद और बंगाल के दूसरे शहरों से व्यापारी आते थे। खगड़ा मेले में तरह तरह के जानवरों को लाया जाता था जो मेले के आकर्षण को दुगना कर देते थे। पुराने गज़ेटियर में खगड़ा मेले से जुड़े कुछ काले तत्वों को भी जगह दी गई है जैसे उसमें खगड़ा मेला में महिलाओं की तस्करी और वैश्यावृति का ज़िक्र मिलता है। वैश्यावृति की ख़बरों से खगड़ा मेले का नाम धीरे-धीरे खराब होता गया। इस समस्या के समाधान के लिए अनैतिक अधिनियम लाया गया।

सन 1953 में भूमि सुधार अधिनियम के तहत खगड़ा मेले को राजस्व विभाग के प्रबंधन में दे दिया गया। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, सन 1953-54 में खगड़ा मेले से होने वाली कुल आमदनी 91,527 रुपए थी। साल 1954-55 में 89,690 रुपए, 1955-56 में 96,455 और 1956-57 में आमदनी 1,27,618 रुपए पहुंच गई थी। साल 1957 में खगड़ा के नवाब ने खगड़ा मेला स्थल के कुछ हिस्सों पर निजी ज़मीन होने का दावा किया, जिसके बाद यह कानूनी लड़ाई तीन साल तक चली। उस दौरान खगड़ा मेला तीन अलग अलग दलों के द्वारा संचालित किया जा रहा था- राज्य सरकार, खगड़ा के नवाब और रैय्यत। 1959-60 में बिहार भूमि सुधार अधिनियम में संशोधन के तहत राज्य सरकार को मेले का पूर्ण अधिकार मिल गया। उस समय बिहार सरकार ने खगड़ा नवाब को 25,212 रुपए देकर समझौता किया था।

मेला परिसर खस्ताहाल

ऐतिहासिक खगड़ा मेला पिछले कुछ सालों से अपनी चमक खोने लगा है। मेला आयोजित होने वाले मैदान में गन्दगी के साथ साथ काफी गड्ढे देखे जा सकते हैं। कोरोना माहमारी के बाद से अब तक खगड़ा मेले का आयोजन नहीं हो सका है। आखिरी बार 2019-2020 में लगे मेले में पहले के मुक़ाबले कम भीड़ दिखी थी।

Khagra Mela Office

बीते वर्षों में किशनगंज निवासी धनन्जय कुमार सूरी खगड़ा मेले का टेंडर लेते रहे हैं। ‘मैं मीडिया’ से बातचीत में उन्होंने बताया कि आखिरी बार 2020 में मेले का आयोजन किया गया था, तब मेले का टेंडर उनके भाई अजय कुमार साहा ने लिया था जिसमें अजय साहा को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था।

धनन्जय कुमार ने आगे बताया कि खगड़ा मेले के आकर्षण में कमी आई है। उनके अनुसार इसके कई कारण हैं। उन्होंने आगे बताया, “मेले का जो परिसर है, वहां आये दिन नशेड़ियों को पकड़ा जाता है। इसके अलावा मैदान में कूड़ा करकट भी डंप किया जा रहा है, जिसके लिए हम लोगो ने विभाग को एक शिकायत पत्र भेजा था, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। मेले के परिसर में नशा और चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं, ऐसे में बाहर से आने वाले दुकानदारों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी कौन लेगा।”

Also Read Story

सुपौल: आध्यात्मिक व पर्यटन स्थल के रूप में पहचान के लिए संघर्ष कर रहा परसरमा गांव

Bihar Diwas 2023: हिन्दू-मुस्लिम एकता और बेहतरीन पत्रकारिता के बल पर बना था बिहार

क्या है इस ऑस्कर विजेता अभिनेत्री का किशनगंज कनेक्शन?

जर्जर हो चुकी है किशनगंज की ऐतिहासिक बज़्म ए अदब उर्दू लाइब्रेरी

कौमी एकता का प्रतीक है बाबा मलंग शाह की मजार

अलता एस्टेट: सूफ़ी शिक्षण केंद्र और धार्मिक सद्भाव का मिसाल हुआ करता था किशनगंज का यह एस्टेट

‘मिनी पंजाब’ लगता है अररिया का यह गांव

सुभाष चंद्र बोस जयंती विशेष: दार्जिलिंग की पहाड़ियों में नेता जी ने बनाई थी ‘द ग्रेट एस्केप’ की योजना!

सुपौल: क्यों कम हो रहा पिपरा के खाजा का क्रेज

उनके अनुसार खगड़ा मेले के आयोजन में अब पहले से दोगुना खर्च आता है लेकिन वैसी रिकवरी नहीं हो पाती है। यही कारण है कि 3 साल से खगड़ा मेले का आयोजन नहीं हो पाया है। धनन्जय कुमार की मानें, तो इस बार पिंटू नामक एक व्यक्ति ने खगड़ा मेले के टेंडर के लिए आवेदन दिया है। टेंडर पास होता है या नहीं यह देखने योग्य बात होगी।

साल 2019-20 में खगड़ा मेले का टेंडर लेने वाले अजय साहा से हमने फ़ोन कॉल के माध्यम से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने फ़ोन पर कुछ भी बताने से मना कर दिया।

खगड़ा मेला इस बार लग पाता है या नहीं, यह तो अगले कुछ हफ़्तों में पता चल जायेगा लेकिन फिलहाल मेले के परिसर की दयनीय हालत देख कर यह अंदाज़ा लगाना बहुत कठिन नहीं कि अगर टेंडर पास भी हो जाये तो इतनी जल्दी मुख्य द्वार बनाना और मैदान में तैयार हो रहे डंपिंग ग्राउंड को वहां से हटाना कतई आसान कार्य नहीं होगा। ऐसे में यह सवाल भी लाज़मी है कि क्या यह बदहाली इस डेढ़ सौ साल पुराने ऐतिहासिक मेले के अध्याय का अंत है?

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

सैयद जाफ़र इमाम किशनगंज से तालुक़ रखते हैं। इन्होंने हिमालयन यूनिवर्सिटी से जन संचार एवं पत्रकारिता में ग्रैजूएशन करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया से हिंदी पत्रकारिता (पीजी) की पढ़ाई की। 'मैं मीडिया' के लिए सीमांचल के खेल-कूद और ऐतिहासिक इतिवृत्त पर खबरें लिख रहे हैं। इससे पहले इन्होंने Opoyi, Scribblers India, Swantree Foundation, Public Vichar जैसे संस्थानों में काम किया है। इनकी पुस्तक "A Panic Attack on The Subway" जुलाई 2021 में प्रकाशित हुई थी। यह जाफ़र के तखल्लूस के साथ 'हिंदुस्तानी' भाषा में ग़ज़ल कहते हैं और समय मिलने पर इंटरनेट पर शॉर्ट फिल्में बनाना पसंद करते हैं।

Related News

जॉर्ज एवरेस्ट की पहल पर 1854 में बना मानिकपुर टीला उपेक्षा का शिकार

वफ़ा मालिकपुरी: वह शायर जो वैश्विक उर्दू साहित्य में था सीमांचल का ध्वजधारक

अररिया: 200 साल पुराना काली मंदिर क्यों है विख्यात

सहरसा का बाबा कारू खिरहर संग्रहालय उदासीनता का शिकार

आजादी से पहले बना पुस्तकालय खंडहर में तब्दील, सरकार अनजान

सरकारी उदासीनता से सदियों पुराना जलालगढ़ किला खंडहर में तब्दील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latests Posts

Ground Report

हाथियों के उत्पात से दहशत, पांच मौत, घर व फसल तबाह

पूर्णिया: अवैध भवनों को सील करने की नगर आयुक्त की कार्रवाई पर उठे सवाल

तैयारियों के बाद भी नहीं पहुंचे CM, राह तकता रह गया पूर्णिया का गाँव

जर्जर भवन में जान हथेली पर रखकर पढ़ते हैं कदवा के नौनिहाल

ग्राउंड रिपोर्ट: इस दलित बस्ती के आधे लोगों को सरकारी राशन का इंतजार