“हमलोगों से अख्तरुल ईमान ने कहा, ‘ऐ अंधों ! मैं ज़रा तुम लोगों का चेहरा देखना चाहता हूं’ इस पर कुछ जवाब देने का हमारा मन हुआ, फिर सोचे कि इस तरह की बात वह तो बोल दिए, हम कुछ जवाब देंगे, तो झमेला हो जाएगा, इसलिए हम खामोश रह गए।”
AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान को लेकर ये बातें सीमांचल के कोचाधामन से विधायक इजहार अस्फ़ी ने पार्टी छोड़ने के बाद कही। वह 29 जून 2022 को AIMIM छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने वाले सीमांचल के 4 विधायकों में से एक हैं।
Also Read Story
2020 बिहार विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के टिकट पर पांच उम्मीदवार विधायक बने थे। चुनाव के दो साल बाद ही उनमें से चार विधायकों ने पाला बदल लिया।
इनमें जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम, बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी, बाईसी विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद और कोचाधामन विधायक इज़हार अस्फ़ी शामिल हैं।
सीमांचल में इस राजनीतिक हलचल के बाद ‘मैं मीडिया’ ने चारों विधायकों से अलग-अलग विस्तृत बातचीत की। इस क्रम में कोचाधामन विधायक इजहार अस्फ़ी ने भी ‘मैं मीडिया’ के सामने अपना पक्ष रखा।
अख्तरुल इमान ध्यान नहीं दे रहे थे : इजहार अस्फ़ी
पार्टी छोड़ने का कारण बताते हुए इजहार अस्फ़ी ने कहा, “दिक्कतें आ रही थीं। हम एरिया के लोगों को जवाब नहीं दे पा रहे थे, हमारे सदर साहब (अख्तरुल इमान) भी ध्यान नहीं दे रहे थे अपने काम में और उनके भाई का ही ध्यान था। इलाके में विकास भी नहीं हो रहा था और लोग भी इससे नाराज थे, इसलिए हमने राष्ट्रीय जनता दल में जाने का फैसला लिया।”
यह भी पढ़ें: Akhtarul Iman Interview: बिहार में AIMIM टूटने के बाद प्रदेश अध्यक्ष का इंटरव्यू
पार्टी के समर्थक कहते है कि पार्टी के राज्य अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने अपनी सीट छोड़कर आपको दी थी, इसलिए आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी, इस सवाल के जवाब में वह कहते हैं, “ऐसा सिर्फ अख्तरुल ईमान साहब ही कहते हैं, पार्टी में और कोई नहीं कहता। और अख्तरुल ईमान साहब जब लोकसभा चुनाव में हारे थे, उसके बाद पार्टी यहां लगभग सो गई थी। अख्तरुल ईमान भी सो गए थे। फिर खुदा ने मेरे दिलो-दिमाग में बात डाली और मैंने सीमांचल में दोबारा मेहनत शुरू की।”
AIMIM का टिकट लेते समय पैसे के लेनदेन पर वह कहते हैं, “देखिए टिकट में पैसा हमारे लिए कोई मायने नहीं रखता। टिकट में कितना दिया होगा, दस, पच्चीस, पचास लाख कोई दिया होगा। लेकिन, हमने पिछले तीन साल में 10-12 करोड़ रुपए लोगों की जरूरत में खर्च किये।”
पूरा इंटरव्यू यहाँ देखें:
Jokihat MLA Shahnawaz Interview: क्या बिहार AIMIM MLAs को RJD में शाहनवाज़ ले गये हैं?
AIMIM से RJD में क्यों गए Baisi MLA Syed Ruknuddin Ahmad?
Interview: बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी से टिकट के लिए AIMIM ने कितने रुपए लिए थे?
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।