Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

भारत में आकाशीय बिजली गिरने का सबसे अधिक असर किसानों पर क्यों पड़ता है?

IEEE द्वारा 2024 में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, 1967 से 2020 के बीच देश में वज्रपात से 1,01,309 लोगों की मौत हुई है।

Tanzil Asif is founder and CEO of Main Media Reported By Tanzil Asif |
Published On :
why are farmers most affected by lightning in india

भारत में वज्रपात यानी बिजली गिरना एक गंभीर प्राकृतिक आपदा के रूप में उभरा है, खासकर किसानों के लिए। Institute of Electrical and Electronics Engineers (IEEE) द्वारा 2024 में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, 1967 से 2020 के बीच देश में वज्रपात से 1,01,309 लोगों की मौत हुई है। 2023 में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा लोकसभा में दिए गए एक बयान के अनुसार, इन मौतों में से 96% ग्रामीण क्षेत्रों में होती हैं और इनमें से 77% मृतक, किसान या खेतिहर मजदूर होते हैं।


किसानों की जोखिम भरी स्थिति

खुले खेतों में काम करने के कारण किसान बिजली गिरने के जोखिम में होते हैं। शहरों के विपरीत, जहां लोग इमारतों में शरण ले सकते हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के पास ऐसी कोई सुविधा नहीं होती, जिससे वे मौसम की आपदाओं के सीधे संपर्क में आ जाते हैं। उदाहरण के लिए, बिहार के अररिया जिले के रानीगंज क्षेत्र में सितंबर 2024 में तीन लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई। ये सभी खेतों में काम कर रहे थे, जब अचानक तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मृत्यु हो गई।

Also Read Story

बिहार के शहरों में क्यों बढ़ रहा बेतहाशा प्रदूषण

वैकल्पिक ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने के लिए क्या कर रही बिहार सरकार?

किशनगंज समेत बिहार के 16 सबस्टेशनों पर लगेंगे सोलर बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम

बिहार में चरम मौसमी घटनाओं में बढ़ोतरी से जान माल को भारी नुकसान

पूर्णिया: नदी कटाव से दर्जनों घर तबाह, सड़क किनारे रहने पर मजबूर ग्रामीण

बिहार में राज्य जलवायु वित्त प्रकोष्ठ बनेगा, नवीकरणीय ऊर्जा नीति शुरू होगी

क्या बायोगैस बिहार में नवीकरणीय ऊर्जा का समाधान हो सकता है?

बिहार में बनेंगे पांच और बराज, क्या इससे होगा बाढ़ का समाधान?

अररिया में मूसलाधार बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ा

इस घटना में बचे एक किसान, रौशन, बताते हैं कि कैसे अचानक मौसम बिगड़ गया और बिजली ने उन्हें झटका देकर दूर फेंक दिया। वह कहते हैं, “मैं खेत में काम कर रहा था जब अचानक बिजली गिरी और मुझे दूर फेंक दिया। होश आने पर देखा कि तीन लोग मर चुके थे।”


जलवायु हॉटस्पॉट और जोखिम में वृद्धि

भारत के मध्य राज्य जैसे मध्य प्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश बिजली गिरने के हॉटस्पॉट माने जाते हैं। Climate Resilient Observing Systems Promotion Council (CROPC) द्वारा जारी Annual Lightning Report 2023-24 के अनुसार, बिहार में बिजली गिरने से होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। हालांकि राज्य की फ्लैश डेंसिटी (एक क्षेत्र में बिजली गिरने की संख्या) कम है, लेकिन इसके बावजूद राज्य में बिजली गिरने से मौतें अधिक हो रही हैं।

किसान पूरन राय बताते हैं, “हमें कोई चेतावनी नहीं मिलती। हमारे मोबाइल पर अलर्ट नहीं आता और घटना के बाद ही नेता आते हैं।”

रोकथाम के उपाय

भारतीय मौसम विभाग (IMD) तूफान और बिजली गिरने से जुड़ी घटनाओं का पूर्वानुमान करता है। ये चेतावनियाँ MEGHDOOT, MAUSAM और DAMINI जैसे मोबाइल ऐप्स के माध्यम से प्रसारित की जाती हैं, जो बिजली गिरने की घटनाओं को ट्रैक करती हैं और निकट भविष्य की भविष्यवाणी करती हैं। इसके अलावा, बिहार सरकार ने Indravajra नामक ऐप लॉन्च किया है, जो किसानों को अलर्ट देता है।

हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्टफोन की कमी और तकनीकी शिक्षा की कमी के कारण इन ऐप्स का उपयोग सीमित है। किसान रौशन बताते हैं, “हमारे पास मोबाइल नहीं है, इसलिए हमें मौसम की चेतावनी नहीं मिलती।”

जलवायु परिवर्तन की भूमिका

विशेषज्ञों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण बिजली गिरने की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। 2010 से 2020 के बीच 29,804 मौतें दर्ज की गईं, जो पिछले दशकों की तुलना में एक बड़ा उछाल है।

किसान दिलीप कुमार राय बताते हैं, “पहले बारिश होने और बिजली गिरने में समय लगता था, लेकिन अब सबकुछ अचानक हो जाता है और भागने का भी समय नहीं मिलता।”

बिजली गिरने से किसानों की बढ़ती मौतें दिखाती हैं कि उन्हें बचाने के लिए बेहतर चेतावनी प्रणालियाँ और मौसम जानकारी तक आसान पहुँच की आवश्यकता है। जब तक ये उपाय नहीं किए जाते, किसानों का जीवन बिजली प्रभावित क्षेत्रों में अत्यधिक जोखिम में रहेगा।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

तंजील आसिफ एक मल्टीमीडिया पत्रकार-सह-उद्यमी हैं। वह 'मैं मीडिया' के संस्थापक और सीईओ हैं। समय-समय पर अन्य प्रकाशनों के लिए भी सीमांचल से ख़बरें लिखते रहे हैं। उनकी ख़बरें The Wire, The Quint, Outlook Magazine, Two Circles, the Milli Gazette आदि में छप चुकी हैं। तंज़ील एक Josh Talks स्पीकर, एक इंजीनियर और एक पार्ट टाइम कवि भी हैं। उन्होंने दिल्ली के भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) से मीडिया की पढ़ाई और जामिआ मिलिया इस्लामिआ से B.Tech की पढ़ाई की है।

Related News

किशनगंज: कनकई और बूढ़ी कनकई नदी के उफान से दिघलबैंक में बाढ़, लोगों का पलायन जारी

किशनगंज में भारी बारिश से नदियां उफान पर, ग्रामीण नदी कटाव से परेशान

नेपाल में भारी बारिश से कोशी, गंडक और महानंदा नदियों में जलस्तर बढ़ने की संभावना, अलर्ट जारी

कटिहार की मधुरा पंचायत में बाढ़ का कहर, घरों में घुसा पानी, लोग फंसे

पूर्णिया: बायसी में नदी कटाव का कहर, देखते ही देखते नदी में समाया मकान

कटिहार में गंगा और कोसी के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ का कहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

सड़क निर्माण में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने किया विरोध

Ground Report

सड़क निर्माण में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने किया विरोध

वर्षों से पुल के इंतजार में कटिहार का कोल्हा घाट

किशनगंज ईदगाह विवाद: किसने फैलाई बिहार बनाम बंगाल की अफवाह?

दशकों के इंतज़ार के बाद बन रही रोड, अब अनियमितता से परेशान ग्रामीण

बिहार में सिर्फ कागज़ों पर चल रहे शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज़ केंद्र?