पूर्णिया की रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। पार्टी के टिकट पर कलाधर प्रसाद मंडल यहां से चुनाव लड़ेंगे। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। प्रेस कांफ्रेंस में उनके साथ बिहार सरकार में खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह और और पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा भी मौजूद थे।
कलाधर मंडल 2001 से 2006 तक भवानीपुर प्रखंड की सोनमा पंचायत के मुखिया रह चुके हैं। सोनमा पंचायत के आरक्षित होने के बाद कलाधर मंडल ने अपनी पत्नी जानकी देवी को बगल की पंचायत वसंतपुर चिंतामनी उसकाबरी से मुखिया पद के चुनाव में उतारा, जिसमें उनकी जीत हुई। जानकी देवी 2016 से 2021 तक मुखिया रहीं। लेकिन, 2021 में वह पंचायत चुनाव हार गईं।
Also Read Story
कलाधार प्रसाद मंडल 2020 के विधानसभा चुनाव में रुपौली सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें 6,197 वोट लाकर वह चौथे स्थान पर रहे थे।
वह 2007 से नियोजित शिक्षक के तौर पर कार्यरत थे। लेकिन, 2020 में शिक्षक के पद से इस्तीफ़ा देकर उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा था।
‘इंडिया’ ने अब तक नहीं की उम्मीदवार की घोषणा
बताते चलें कि 10 जुलाई को पूर्णिया की रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये मतदान होगा। रुपौली सीट जदयू विधायक बीमा भारती के इस्तीफ़े से ख़ाली हुई है। दरअसल, बीमा भारती ने जदयू से इस्तीफ़ा देकर पूर्णिया से राजद के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन, वह ना सिर्फ़ हारी थीं, बल्कि, तीसरे नंबर पर रही थीं।
इंडिया गठबंधन ने अब तक रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिये उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। अभी तक यह भी तय नहीं हुआ है कि इंडिया गठबंधन में किस पार्टी को यह सीट जायेगी।
रुपौली सीट पर बीमा भारती पांच बार विधायक रह चुकी हैं। वह पहली बार वर्ष 2000 में रुपौली सीट से निर्दलीय विधायक चुनी गई थीं। बाद में उन्होंने राजद का दामन थाम लिया।
फरवरी 2005 के चुनाव में रुपौली सीट से बीमा भारती की हार हुई। हालांकि, अक्टूबर 2005 का चुनाव उन्होंने जीत लिया था। 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने जदयू का दामन थाम लिया। रुपौली सीट से 2010, 2015 और 2020 का विधानसभा चुनाव उन्होंने जदयू के टिकट पर ही जीता।
रुपौली सीट का जातीय समीकरण
रूपौली सीट पर सबसे अधिक संख्या मंडल वोटरों की है, इसलिये, हाल के चुनावों में सिर्फ मंडल उम्मीदवारों ने इस सीट पर जीत दर्ज की है।
एक अनुमान के मुताबिक़, रुपौली विधानसभा क्षेत्र में क़रीब 25 प्रतिशत मंडल वोटर हैं, जो चुनाव में निर्णायक भूमिका में होते हैं। इस सीट पर मुस्लिम वोटर 12 प्रतिशत, अपर कास्ट वोटर 12 प्रतिशत, यादव वोटर 5 प्रतिशत, एससी वोटर तक़रीबन 12 प्रतिशत और एसटी वोटर 2 प्रतिशत हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।