Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

पूर्णिया की मध्यरात्रि झंडोत्तोलन को राजकीय समारोह का दर्जा नहीं मिला, फिर भी हौसला नहीं हुआ कम

पूर्णियावासियों की मांग है कि इस ऐतिहासिक झंडोत्तोलन को राजकीय महोत्सव का दर्जा मिले। इसे लेकर पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने बिहार विधानसभा में आवाज भी उठाई, लेकिन, सरकार ने मांग को खारिज कर दिया। हालांकि, उसके बाद भी पूर्णियावासियों का हौसला कम नहीं हुआ और वे लगातार इस परंपरा को निभाते आ रहे हैं। पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने बताया कि वह आगे भी इस मांग को उठायेंगे।

Syed Tahseen Ali is a reporter from Purnea district Reported By Syed Tahseen Ali |
Published On :
when will purnia's midnight flag hoisting get the status of a state function

14 अगस्त 1947 को मध्य रात्रि ठीक 12 बजे जब लॉर्ड माउंटबेटन ने घोषणा की कि भारत अब एक स्वतंत्र देश है, तो ठीक उसी समय बिहार के पूर्णिया में रेडियो पर यह घोषणा सुनते ही स्वतंत्रता सेनानियों ने आजाद भारत का पहला तिरंगा पूर्णिया के भट्टा बाजार स्थित झंडा चौक पर फहराया। तब से लेकर आज तक 14 और 15 अगस्त की मध्य रात्रि को 12 बजकर 1 मिनट पर हर साल पूर्णिया के ऐतिहासिक झंडा चौक पर झंडोत्तोलन होता है।


पूर्णिया के स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर प्रसाद सिंह के पौत्र विपुल कुमार सिंह बताते हैं कि 1947 से इस एतिहासिक परंपरा को पूर्णियावासी लगातार निभाते आ रहे हैं, जो कि पूर्णिया के लिये गर्व की बात है।

Also Read Story

होली संग इफ़्तार, बिहार के मसौढ़ी में भाईचारे की अनूठी परम्परा

‘मगध के गांधी’ सैयद फ़िदा हुसैन की ज़िंदगी और सियासत

ख़ामोश इमारतें, गूंजता अतीत – किशनगंज के खगड़ा एस्टेट का सदियों पुराना इतिहास

बेतिया राज: सिंगापुर जैसे देशों से भी बड़े क्षेत्र में फैले बिहार के एक साम्राज्य का इतिहास

बैगना एस्टेट: गंगा-जमुनी तहज़ीब, शिक्षा के सुनहरे दौर और पतन की कहानी

बिहार सरकार की उदासीनता से मैथिली, शास्त्रीय भाषा के दर्जे से वंचित

कैथी लिपि का इतिहास: कहां खो गई धार्मिक ग्रंथों और मस्जिदों की नक्काशी में प्रयोग होने वाली कैथी लिपि

एक गांव, जहां हिन्दू के जिम्मे है इमामबाड़ा और मुस्लिम के जिम्मे मंदिर

पूर्णिया की ऐतिहासिक काझा कोठी में दिल्ली हाट की तर्ज़ पर बनेगा ‘काझा हाट’

बुधवार रात ठीक 12 बजकर 1 मिनट पर पूर्णिया के भट्टा बाजार स्थित झंडा चौक पर पूर्णियावासियों ने एक बार फिर इस परंपरा को निभाते हुए झंडा फहराया। इस झंडोत्तोलन से जुड़ी एक मांग पूर्णियावासी लगातार उठाते आ रहे हैं।


राजकीय महोत्सव दर्जा की मांग

दरअसल, पूर्णियावासियों की मांग है कि इस ऐतिहासिक झंडोत्तोलन को राजकीय महोत्सव का दर्जा मिले। इसे लेकर पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने बिहार विधानसभा में आवाज भी उठाई, लेकिन, सरकार ने मांग को खारिज कर दिया। हालांकि, उसके बाद भी पूर्णियावासियों का हौसला कम नहीं हुआ और वे लगातार इस परंपरा को निभाते आ रहे हैं। पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने बताया कि वह आगे भी इस मांग को उठायेंगे।

लोगों का कहना है कि राजकीय महोत्सव का दर्जा मिले चाहे ना मिले, लेकिन, पूर्णियावासी उत्साह के साथ इस परंपरा को निभाते आ रहे हैं और आगे भी निभाते रहेंगे। कुछ समाजसेवियों का कहना है कि वे लगातार इस मांग को उठाते रहेंगे, क्योंकि, सरकार ने अभी इस मांग को पूरी तरह से खारिज नहीं किया है। सामाजिक संस्था पूर्णिया सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष अरविन्द कुमार बताते हैं कि इस मांग को लेकर वे पूर्णिया के सांसद और विधायक के साथ-साथ कमिश्नर को भी ज्ञापन सौंपेगे।

क्या कहते हैं सांसद?

पूर्णिया के भट्टा बाजार स्थित झंडा चौक पर बुधवार रात हुए इस झंडोत्तोलन कार्यक्रम में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी पहुंचे। पप्पू यादव ने इस अवसर पर कहा कि यह परंपरा आज़ादी के समय से चली आ रही है जो कि ऐतिहासिक और पूर्णिया के लिये गौरव की बात है। इस कार्यक्रम को राजकीय समारोह का दर्जा दिलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह की मांग वह संसद में भी उठायेंगे।

 

 

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

सैयद तहसीन अली को 10 साल की पत्रकारिता का अनुभव है। बीते 5 साल से पुर्णिया और आसपास के इलाकों की ख़बरें कर रहे हैं। तहसीन ने नई दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की है।

Related News

स्वतंत्रता सेनानी जमील जट को भूल गया अररिया, कभी उन्होंने लिया था अंग्रेज़ों से लोहा

पदमपुर एस्टेट: नदी में बह चुकी धरोहर और खंडहरों की कहानी

पुरानी इमारत व परम्पराओं में झलकता किशनगंज की देसियाटोली एस्टेट का इतिहास

मलबों में गुम होता किशनगंज के धबेली एस्टेट का इतिहास

किशनगंज व पूर्णिया के सांसद रहे अंबेडकर के ‘मित्र’ मोहम्मद ताहिर की कहानी

पूर्णिया के मोहम्मदिया एस्टेट का इतिहास, जिसने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

दशकों से एक पुराने टूटे पुल के निर्माण की राह तकता किशनगंज का गाँव

क्या पूर्णिया के गाँव में मुसलमानों ने हिन्दू गाँव का रास्ता रोका?

बिहार में जीवित पेंशनधारियों को मृत बता कर पेंशन रोका जा रहा है?

शादी, दहेज़ और हत्या: बिहार में बढ़ते दहेज उत्पीड़न की दर्दनाक हकीकत

किशनगंज: एक अदद सड़क को तरसती हजारों की आबादी