बिहार के किशनगंज जिले के एक परीक्षा केंद्र में मैट्रिक परीक्षा के दौरान भूत की अफवाह फैलने का मामला सामने आया है। यह घटना किशनगंज प्रखंड अंतर्गत गाछपाड़ा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सालकी की है, जहां शुक्रवार को दूसरी पाली में विज्ञान की परीक्षा शुरू होने से पहले दो छात्राएं और एक छात्र अचानक चीखने-चिल्लाने लगे।
ग्रामीणों के अनुसार, छात्रों के चीखने की आवाज़ स्कूल के बाहर तक सुनाई दे रही थी, जिससे विद्यालय परिसर में भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की मानें तो इससे पहले भी इसी विद्यालय की एक छात्रा ने भूत-प्रेत का शिकार होने का दावा किया था।
Also Read Story
शोर बढ़ता देख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बेलवा से एंबुलेंस बुलाया गया। हालांकि, एंबुलेंस के पहुंचने तक परीक्षार्थियों की हालत सामान्य हो चुकी थी।
कहा जा रहा है कि इस घटना के कारण दर्जनों परीक्षार्थियों की परीक्षा बाधित हुई और उनका लगभग आधा घंटा व्यर्थ हो गया।
केंद्राधीक्षक तमाल घोष ने बताया कि परीक्षा देने आईं कुछ छात्राएं अचानक रोने लगीं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग को सूचना देकर उनकी जांच कराई गई। मेडिकल चेकअप के बाद सभी परीक्षार्थी शांत हुए और उन्होंने बिना किसी समस्या के परीक्षा पूरी की।
भूत-प्रेत की बात को खारिज करते हुए केंद्राधीक्षक ने कहा कि संभवतः परीक्षा को लेकर घबराहट के कारण ऐसा हुआ। गणित की परीक्षा वाले दिन भी एक छात्रा का रक्तचाप बढ़ा हुआ था, जिससे वह कांपने लगी थी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।