Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

पूर्णिया नगर निगम चुनाव: वोटरों की क्या है शिकायत, उम्मीदवारों ने क्या किए वादे

पूर्णिया नगर निगम के 46 वार्डों के लिए 298 उम्मीदवार वार्ड पार्षद उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं मेयर पद के लिए 27 प्रत्याशी और डिप्टी मेयर के 16 प्रत्याशी हैं।

Tanzil Asif is founder and CEO of Main Media Reported By Tanzil Asif | Purnea |
Published On :

किसी भी चुनाव को समझने के लिए पहले स्थानीय मुद्दों से अवगत होना ज़रूरी हो जाता है। इन मुद्दों को जानने-समझने के लिए हमने पूर्णिया नगर निगम के अलग-अलग तरह के वोटरों से बात की। इसमें किसान, दूधवाला, सफाई कर्मी, रेहड़ी वाला, विधवा से लेकर छात्र शामिल हैं। उनके द्वारा बताई गई समस्याओं को लेकर फिर हमने चुनाव लड़ रहे कुछ उम्मीदवारों से बात की और उनका विज़न जाना।

करीब 30 साल पहले खगड़िया ज़िले से पूर्णिया आकर बसे शैलेन्द्र कुमार रॉय कुमार बच्चों की पढ़ाई के खातिर तब यहाँ आए थे और यहीं का होकर रह गए। बच्चे पढ़ लिख कर इंजीनियर बन गए हैं, शैलेन्द्र किसान हैं। पूर्णिया के मशहूर रंगभूमि मैदान में टहलते हुए उन्होंने ज़िले में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की।

पूर्णिया नगर निगम के 46 वार्डों के लिए 298 उम्मीदवार वार्ड पार्षद उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं मेयर पद के लिए 27 प्रत्याशी और डिप्टी मेयर के 16 प्रत्याशी हैं। इन सभी उम्मीदवारों की क़िस्मत का फैसल पूर्णिया के वोटर 28 दिसंबर को करेंगे। पूर्व मेयर और प्रत्याशी शाहिद रज़ा कहते हैं, प्लांटेशन बढ़ा कर प्रदूषण को मात दिया जा सकता है।


पिछले कुछ महीने में स्थानीय प्रशासन लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रही है। रेहड़ी पटरी लगा कर छोटे मोटे रोज़गार करने वाले गरीब भी इसकी चपेट में आ गए हैं। वे मज़बूरन ठिठुरती ठंड में खुले आसमान के नीचे चौकी लगा कर अपना कारोबार करने को मजबूर हैं। इनमें से ज़्यादातर लोग प्रशासन, जनप्रतिनिधि और मीडिया से नाउम्मीद हो चुके हैं और कैमरे पर कुछ भी कहने से साफ़ इंकार करते हैं। तीन साल से कालीबाड़ी चौक पर रेहड़ी पटरी लगा कर जूता बेचने वाले मोहम्मद आज़ाद ने बताया कि जब पुलिस आती है, वह सामान हटा लेते हैं।

मेयर प्रत्याशी अधिवक्ता अनंत भारती कहते हैं कि वेंडिंग जोन बना कर रेहड़ी पटरी वालों का पुनर्वास किया जाना चाहिए और इस दिशा में काम हो भी रहा है। मेयर प्रत्याशी शाहिद रज़ा मानते हैं कि प्रशासन को पहले वेंडिंग जोन की व्यवस्था करनी थी, फिर अतिक्रमण हटाना था।

पूर्णिया यूनिवर्सिटी के छात्र तेजस्वी सिंह कहते हैं कि पूर्णिया शहर में पार्किंग की बड़ी समस्या है, ज़्यादातर अस्पताल और दवाई दुकानों के पास पार्किंग की सुविधा नहीं है, जिससे पूरा शहर जाम से परेशान है।

मेयर प्रत्याशी निरंजन कुशवाहा के अनुसार नगर निगम पार्किंग का टेंडर एक ही व्यक्ति को दिया जाता है, इसी से पूरी समस्या खड़ी होती है। इस टेंडर को 200-300 लोगों में बांटा जाना चाहिए।

वहीं, हमने जब पूर्णिया शहर के ही सफाई कर्मियों के मोहल्ले का रुख किया, तो वहाँ समस्याएं बदल गईं। यहाँ लोग जलजमाव, कीचड़, कच्ची सड़क, शौचायल जैसी मूलभूत समस्यायों की बात करते हैं। सफेदा बरसात के दिनों के भयावह दृश्य को बयान करती हैं, तो चन्दन मलिक जल निकासी की सुविधा के अभाव की ओर ध्यान दिलाते हैं। वहीं, विनय खुले में जमे गंदे पानी को शहर के कचड़े से छुपाने की स्थानीय लोगों के तरकीब के बारे में बताते हैं।

मेयर प्रत्याशी शाहिद रजा भूमिहीन गरीबों के लिए बहुमंज़िली ईमारत बनाना चाहते हैं, आनंत भारती सरकार की मदद से शहर के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारना चाहते हैं।

Also Read Story

सहरसा: दंडवत प्रणाम देते नामांकन करने पहुंचा डिप्टी मेयर प्रत्याशी

बिहार में 9 जून को नगर निकाय चुनाव, इन 31 जगहों पर होगी वोटिंग

20 को सुप्रीम कोर्ट का फैसला, क्या रद्द होगा निकाय चुनाव परिणाम?

अररिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व पार्षदों को दिलाई गई शपथ

पूर्णिया: नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षद, मेयर व डिप्टी मेयर ने ली शपथ

पूर्णिया नगर निगम की मेयर बनी विभा कुमारी

कटिहार मेयर: BJP MLC की पत्नी ने JD(U) MLA और RJD पूर्व मंत्री की पत्नियों को हराया

21 वर्षीय दलित मेडिकल छात्रा बनी नगर पंचायत की मुख्य पार्षद

Patna Nagar Nigam Election: पटना नगर निगम चुनाव का परिणाम

बिहार के नगर निकाय और पंचायत चुनावों में अक्सर देखा जाता है कि यहाँ आरक्षण का मखौल उड़ाकर अक्सर डमी कैंडिडेट के सहारे बड़े नेता चुनाव जीतते हैं और खुद को प्रतिनिधि बता कर हुकूमत करते हैं। गाहे-बगाहे इस चीज़ की आलोचना होती रहती है, लेकिन ये बात अब भी आम सी है। इससे परे पूर्णिया में हमें मेयर प्रत्याशी विभा कुमारी खुद डोर टू डोर कैंपेन करती नज़र आईं। वहीं, डिप्टी मेयर प्रत्याशी कनीज़ फातमा इस प्रतिनिधि सिस्टम को नकारते हुए साफ़ कहती हैं कि वह खुद सक्षम हैं, उन्हें पति के सहारे की ज़रूरत नहीं है। हालाँकि उनके पोस्टर पर पति की तस्वीर ज़रूर है।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

तंजील आसिफ एक मल्टीमीडिया पत्रकार-सह-उद्यमी हैं। वह 'मैं मीडिया' के संस्थापक और सीईओ हैं। समय-समय पर अन्य प्रकाशनों के लिए भी सीमांचल से ख़बरें लिखते रहे हैं। उनकी ख़बरें The Wire, The Quint, Outlook Magazine, Two Circles, the Milli Gazette आदि में छप चुकी हैं। तंज़ील एक Josh Talks स्पीकर, एक इंजीनियर और एक पार्ट टाइम कवि भी हैं। उन्होंने दिल्ली के भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) से मीडिया की पढ़ाई और जामिआ मिलिया इस्लामिआ से B.Tech की पढ़ाई की है।

Related News

Narpatganj Nagar Panchayat Election: नरपतगंज नगर पंचायत चुनाव का परिणाम

Raniganj Nagar Panchayat Election: रानीगंज नगर पंचायत चुनाव का परिणाम

Jokihat Nagar Panchayat Election: जोकीहाट नगर पंचायत चुनाव का परिणाम

Barari Nagar Panchayat Election: बरारी नगर पंचायत चुनाव का परिणाम

Purnea Nagar Nigam Election: पूर्णिया नगर निगम चुनाव का परिणाम

Katihar Nagar Nigam Election: कटिहार नगर निगम चुनाव का परिणाम

Amour Nagar Panchayat Election: अमौर नगर पंचायत चुनाव का परिणाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latests Posts

Ground Report

अररिया में एक फैसले से पांच हज़ार आदिवासी-दलित हो जाएंगे बेघर

‘हम चाहते थे बेटा पढ़ाई करे, मज़दूरी नहीं’, नेपाल में मरे मज़दूरों की कहानी

किशनगंज का नेहरू कॉलेज, जहाँ 21 एकड़ के कैंपस में छात्र से ज़्यादा मवेशी नज़र आते हैं

ज़मीन पर विफल हो रही ममता बनर्जी सरकार की ‘निज घर निज भूमि योजना’

महादलित गाँव के लिए 200 मीटर रोड नहीं दे रहे ‘जातिवादी’ ज़मींदार!