उत्तर दिनाजपुर ज़िले के गोआलपोखर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे हफ़ीज़ आलम सैरानी का सोमवार को निधन हो गया। जानकारी के अनुसार वह पिछले कुछ दिनों से कोलकाता के एक अस्पताल में इलाजरत थे।
फॉरवर्ड ब्लॉक के कद्दावर नेता व भाई मोहम्मद रमजान अली की 1994 में हत्या के बाद हफ़ीज़ आलम सैरानी साल 2006 तक गोआलपोखर के विधायक रहे। इस दौरान वह पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री भी बनाये गए। बाद में उनके भतीजे अली इमरान रम्ज़ ‘विक्टर’ गोआलपोखर और फिर चाकुलिया के विधायक बने।
Also Read Story
फिलहाल वह कांग्रेस से जुड़े थे और पार्टी की प्रदेश कमेटी के उपाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।