पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिलांतर्गत इस्लामपुर में एक बस ने कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक बच्चा समेत दो लोगों की मौत की खबर है और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को इस्लामपुर बस टर्मिनल पर एक अनियंत्रित बस ने ई-रिक्शा समेत कई लोगों को कुचल दिया।
स्थानीय लोगों की मानें तो सवारी लेने की प्रतिस्पर्धा में बस चालक ने ऐसा किया। अनियंत्रित बस एक ई-रिक्शा को रौंद कर आगे निकल गई और फिर टर्मिनल की एक दीवार से टकरा गई। हादसे में ई-रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें रिक्शा चालक और एक बच्चे की मौत हो गई। रिक्शा में बैठी सवारियों के अलावा घटनास्थल पर मौजूद बाकी लोगों को भी बस ने बुरी तरह घायल कर दिया।
Also Read Story
मृत बच्चे के परिजन प्रकाश दास ने कहा, “यहां पर जो पब्लिक बस है वो आपस में कॉम्पिटिशन करता है। इसी चक्कर में वहां जाकर एक्सीडेंट कर दिया। टोटो (ई-रिक्शा) में मेरी भाभी और भतीजा बैठे हुए थे, भतीजे की मृत्यु हो गई है। हमलोग चाहते हैं कि जो दोनों बस ड्राइवर झमेला किया है वो दोनों चाहिए।”
इस हादसे में 2 लोगों की मृत्यु के अलावा 14 लोगों के घायल होने की भी खबर है। घायलों को बेहतर उपचार के लिए नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। उनमें से कुछ की हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है। घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजनों ने शहर की मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की। प्रदर्शन कर रहे लोगों की पुलिस के साथ तू-तू मैं-मैं भी हुई।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।