कटिहार जिले में मानसून हर वर्ष जिलावासियों के लिए मुसीबत बन जाता है। जिले के कदवा प्रखंड की ज्यादातर पंचायतों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। प्रखंड के सिकोरना, रायांपुर, आलापोखर, रैंयापुर, शिकारपुर, मोहना, मंझेली, मुकुरिया जैसे क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बनी है। कई जगह सड़कें पानी में डूब गई हैं।
तो वहीं कदवा थाना क्षेत्र के धनगामा गांव से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें दुल्हा और बाराती नाव से नदी पार कर बारात जा रहे हैं।
Also Read Story
दरअसल बीते रविवार को कदवा प्रखंड की धनगामा पंचायत के वार्ड नंबर 10 के निवासी मोहम्मद फायक के पुत्र की शादी चौनी पंचायत के बेरोह गांव में थी। क्षेत्र में बाढ़ आ जाने के कारण सभी बाराती और दुल्हा एक नाव पर सवार हुए तो दूसरे नाव पर मिठाई और बाकी सामान रखकर नदी पार किए।
शादी समारोह पूरा होने के बाद दुल्हन लेकर वापस उसी तरह नाव से नदी पार किया गया।
कटाव से नदी में जा रही उपजाऊ भूमि
भौनगर पंचायत के आलापोखर गांव में महानंदा नदी से हो रहे कटाव के कारण सैकड़ों बीघा कृषि योग्य उपजाऊ भूमि नदी में समा रही है। तो वहीं ग्रामीणों को गांव के नजदीक नदी के आ जाने का डर सता रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि गांव को बचाने के लिए सरकार जरूरी कदम उठाए।
विधायक ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया और कहा , “कदवा प्रखंड की 12 पंचायतें बाढ़ ग्रस्त हैं और सभी पंचायतों में बाढ़ की वजह से फसल की बड़ी तादाद में तबाही हुई है। बाढ़ की वजह से सिकोरना पंचायत में एक बच्चे की मृत्यु भी हो चुकी है लेकिन अंधी और बहरी सरकार सोई हुई है।”
आगे उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार की यह फेल सरकार है। कदवा प्रखंड को बाढ़ग्रस्त घोषित कर मुआवजा देना चाहिए।”
विधायक डॉ शकील अहमद खान ने बाढ़ की समस्या को लेकर आपदा विभाग के सचिन व मुख्यमंत्री से मिलकर स्थिति से अवगत कराने की बात कही है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।