Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

अररिया में मूसलाधार बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ा

किशनगंज और अररिया बॉर्डर पर केसर्रा के पास नेशनल हाईवे 327ई पर कनकई नदी का जलस्तर बढ़ने की स्थिति का जायजा लेने जोकीहाट विधायक पहुंचे।

ved prakash Reported By Ved Prakash |
Published On :
water level of rivers increased after torrential rains in araria

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नेपाल से आने वाली सभी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे अररिया जिले की छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। नदियों का पानी अब निचले इलाकों में फैल रहा है, जिससे सिकटी, पलासी, अररिया के कुछ हिस्सों और जोकीहाट के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। अररिया प्रखंड के मदनपुर बाजार के पास सड़क पर दो से तीन फीट पानी बह रहा है, जिससे लोगों को बाजार आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


जिला प्रशासन की ओर से नेपाल सीमा से सटे कुआड़ी बाजार में माइकिंग कराकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस तेजी से पहाड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है, उससे बाढ़ के हालात उत्पन्न हो सकते हैं। नेपाल के तराई क्षेत्र में भारी बारिश के कारण पहाड़ी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है, और उनका बहाव सीधे भारतीय इलाकों की ओर हो रहा है। अररिया जिले से होकर बहने वाली परमान, बकरा, कनकई सहित दर्जन भर छोटी नदियों ने रौद्र रूप धारण कर लिया है, जिससे बाढ़ की संभावना बढ़ गई है।

Also Read Story

बिहार में चरम मौसमी घटनाओं में बढ़ोतरी से जान माल को भारी नुकसान

पूर्णिया: नदी कटाव से दर्जनों घर तबाह, सड़क किनारे रहने पर मजबूर ग्रामीण

बिहार में राज्य जलवायु वित्त प्रकोष्ठ बनेगा, नवीकरणीय ऊर्जा नीति शुरू होगी

क्या बायोगैस बिहार में नवीकरणीय ऊर्जा का समाधान हो सकता है?

बिहार में बनेंगे पांच और बराज, क्या इससे होगा बाढ़ का समाधान?

भारत में आकाशीय बिजली गिरने का सबसे अधिक असर किसानों पर क्यों पड़ता है?

किशनगंज: कनकई और बूढ़ी कनकई नदी के उफान से दिघलबैंक में बाढ़, लोगों का पलायन जारी

किशनगंज में भारी बारिश से नदियां उफान पर, ग्रामीण नदी कटाव से परेशान

नेपाल में भारी बारिश से कोशी, गंडक और महानंदा नदियों में जलस्तर बढ़ने की संभावना, अलर्ट जारी

नदियों का सबसे ज्यादा प्रकोप नेपाल की सीमा से सटे अररिया के सिकटी प्रखंड में होता है। उसके बाद परमान और बकरा नदियां पलासी प्रखंड के कुछ गांवों को नुकसान पहुंचाते हुए जिले के सबसे निचले हिस्से जोकीहाट प्रखंड में भारी तबाही मचाती हैं। साथ ही लगातार बारिश से तालाबों में भी पानी बढ़ गया है, जिससे जगह-जगह सड़कों पर पानी फैलने लगा है। अगर बारिश का सिलसिला नहीं थमा तो बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।


जायजा लेने पहुंचे जोकीहाट विधायक

किशनगंज और अररिया बॉर्डर पर केसर्रा के पास नेशनल हाईवे 327ई पर कनकई नदी का जलस्तर बढ़ने की स्थिति का जायजा लेने जोकीहाट विधायक पहुंचे। यह 2017 के बाद दूसरी बार है जब हाईवे पर पानी चढ़ा है, जिससे यातायात और स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उनके साथ अररिया डीएम और जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

जिला प्रशासन ने बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है और प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे सावधानी बरतें और नदियों के पास न जाएं।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

अररिया में जन्मे वेद प्रकाश ने सर्वप्रथम दैनिक हिंदुस्तान कार्यालय में 2008 में फोटो भेजने का काम किया हालांकि उस वक्त पत्रकारिता से नहीं जुड़े थे। 2016 में डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा। सीमांचल में आने वाली बाढ़ की समस्या को लेकर मुखर रहे हैं।

Related News

कटिहार की मधुरा पंचायत में बाढ़ का कहर, घरों में घुसा पानी, लोग फंसे

पूर्णिया: बायसी में नदी कटाव का कहर, देखते ही देखते नदी में समाया मकान

कटिहार में गंगा और कोसी के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ का कहर

बाढ़ से सहरसा में सैकड़ों घर कटान की ज़द में, घर तोड़ दूसरी जगह ले जा रहे लोग

बाढ़ प्रभावित सहरसा में सरकारी नाव उपलब्ध नहीं, लोग चंदा इकट्ठा कर बना रहे नाव

सहरसा में कोसी नदी के कटाव से सैकड़ों घर नदी में समाये, प्रशासन बेख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

किशनगंज: ठिठुरती रातों में खुले में सोने वाले बेघर लोग क्यों नहीं जा रहे सरकारी रैन बसेरा

चचरी के सहारे सहरसा का हाटी घाट – ‘हमको लगता है विधायक मर गया है’

अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर प्रदर्शन – सिर्फ 400 रुपया पेंशन में क्या होगा?

फिजिकल टेस्ट की तैयारी छोड़ कांस्टेबल अभ्यर्थी क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन?

बिहार में पैक्स अपनी ज़िम्मेदारियों को निभा पाने में कितना सफल है?