किशनगंज ज़िले के दिघलबैंक प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों के वार्ड सदस्यों ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के सामने पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम का पुतला दहन किया।
इस मौके पर वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष तहजीब आलम ने कहा कि पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम के द्वारा वार्ड सदस्यों को अल्पज्ञानी कहना दुर्भाग्यपूर्ण बात है। जबतक पंचायती राज मंत्री अपना बयान वापस नहीं लेंगे तबतक हमलोगों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इसपर आगे भी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
इस दौरान वार्ड सदस्यों ने बताया कि पंचायत चुनाव का एक साल गुजर गया है, पर अबतक वार्ड सदस्यों को किसी प्रकार का काम नहीं दिया गया है। इस दौरान वार्ड सदस्य प्रखंड अध्यक्ष तहजीब आलम, प्रखंड सचिव रंजीत कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष शफकत हुसैन, वार्ड सदस्य दीपक कुमार, बिष्णु लाल मंडल, नुरसेद आलम, गुल मोहम्मद, सज्जाद आलम, गौतम लाल, किन्नू लाल, इंद्र प्रसाद सिंह, बसंत कुमार, अलमास आलम, जुबेर आलम आदि वार्ड सदस्य मौजूद रहे।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
