लोकसभा में विपक्षी सांसदों के विरोध के बाद वक़्फ़ संशोधन अधिनियम-2024 को संयुक्त संसदीय टीम (जेपीसी) में भेज दिया गया है। जेपीसी संसद के दोनों सदनों के 31 सांसदों को मिलाकर बनाई गई है, जिसमें लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सांसद शामिल हैं।
जेपीसी में लोकसभा से जगदंबिका पॉल, निशिकांत दूबे, तेजस्वी सूर्या, अपराजिता सारंगी, संजय जायसवाल, दिलीप सैकिया, अभिजीत गंगोपाध्याय, डीके अरुणा, गौरव गोगोई, इमरान मसूद, डॉ. मोहम्मद जावेद, मोहिबुल्लाह, कल्याण बनर्जी, ए राजा, लावु श्री कृष्ण देवरायलु, दिलेश्वर कामत, अरविन्द सावंत, महात्रे बाल्य मामा सुरेश गोपीनाथ, नरेश गणपत महास्के, अरुण भारती और असदुद्दीन ओवैसी शामिल हैं।
Also Read Story
वहीं, जेपीसी में राज्यसभा से बृजलाल, मेधा विश्राम कुलकर्णी, ग़ुलाम अली, राधा मोहन दास अग्रवाल, सैयद नासिर हुसैन, मोहम्मद नदीमुल हक़, विजयसाई रेड्डी, मोहम्मद अब्दुल्लाह, संजय सिंह और डीवी हेगड़े को शामिल किया गया है।
बताते चलें कि केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को लोकसभा में वक़्फ़ संशोधन बिल-2024 पेश किया था, जिसपर विपक्षी सांसदों ने जमकर विरोध जताया। बिल के कई बिन्दुओं को लेकर विपक्षी सांसदों ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की थी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।