राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार ने तकनीक की मदद से लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक सुगम, पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए ई-वोटिंग ऐप की शुरुआत की है। यह पहल विशेष रूप से नगरपालिका उपचुनाव 2025 के लिए लाई गई है, जिसमें मतदाता अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन के माध्यम से घर बैठे वोट डाल सकेंगे।
ई-वोटिंग ऐप एक एंड्रॉयड आधारित मोबाइल एप्लिकेशन है, जिसे Software Education & Research (P) Ltd. ने राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार के लिए विकसित किया है। यह ऐप मतदाताओं को डिजिटल माध्यम से सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से वोट डालने की सुविधा देता है।
Also Read Story
तकनीकी आवश्यकताएं
- ई-वोटिंग ऐप इंस्टॉल करने और उपयोग करने के लिए मतदाता के स्मार्टफोन में निम्नलिखित सुविधाएं होनी चाहिए: एंड्रॉयड वर्जन 5.0 या उससे ऊपर, कम से कम 100 MB खाली इंटरनल स्टोरेज, 2 GB रैम या अधिक, 2 MP फ्रंट कैमरा या अधिक, सक्रिय सिम कार्ड और इंटरनेट कनेक्शन, बैटरी चार्ज होना आवश्यक, ऐप का आकार लगभग 55 MB, सुरक्षा और विशेषताएं
- मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन: लाइवनेस टेस्ट व फेस मैचिंग के जरिए पंजीकरण, वोटिंग के समय फिर से चेहरा स्कैन कर पुष्टि
- ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी: वोट का डाटा डिस्ट्रीब्यूटेड लेज़र में सुरक्षित और अछेड़नीय तरीके से स्टोर होता है
- डुअल एनक्रिप्शन: डेटा को दो परतों में सुरक्षित किया जाता है
- भाषा विकल्प: ऐप हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों में उपलब्ध
- होम वोटिंग: मतदाता घर से ही वोट डाल सकते हैं
- गोपनीयता: वोट की पहचान गोपनीय रहती है और मतदाता को डिजिटल रसीद दिखाई जाती है
दो विशेष ऐप
राज्य निर्वाचन आयोग ने दो अलग-अलग ऐप विकसित किए हैं:
eVoting SECBHR – यह ऐप 3 जिलों की 6 नगर पंचायतों में होने वाले नगरपालिका आम निर्वाचन 2025 के लिए बनाया गया है।
eVoting (SECBIHAR) – यह ऐप 5 जिलों की 6 नगरपालिकाओं में होने वाले उप-निर्वाचन 2025 के लिए निर्धारित है।
दोनों ऐप्स को उपयोगकर्ता अनुकूल (user-friendly) बनाया गया है ताकि हर योग्य मतदाता आसानी से पंजीकरण और मतदान की प्रक्रिया पूरी कर सके।
पंजीकरण की प्रक्रिया
एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के बाद ‘AGREE’ बटन पर क्लिक करें
‘Registration’ पर क्लिक करें
EPIC नंबर या नाम द्वारा खोजें
मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP से सत्यापन करें
ई-वोटिंग का कारण चुनें व जरूरी दस्तावेज (PDF, <1MB) अपलोड करें
सेल्फी लें और फेस वैरिफिकेशन करें
‘Yeah, Sure’ पर क्लिक कर फाइनल सबमिशन करें
पुष्टि संदेश और SMS प्राप्त होगा
रजिस्ट्रेशन स्टेटस कैसे देखें?
ऐप में “STATUS” आइकन पर क्लिक कर EPIC नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन की स्थिति देख सकते हैं।
वोटिंग कैसे करें? (पोल डे पर प्रक्रिया)
“Poll Day” पर क्लिक कर लॉगिन करें
OTP द्वारा प्रमाणीकरण करें
फेस स्कैन कर पहचान सत्यापित करें
उम्मीदवार चुनें और “Save” पर क्लिक करें
“Verify and cast my vote” बटन पर क्लिक कर वोट फाइनल करें
वोट की पुष्टि का संदेश और SMS प्राप्त होगा
किन मतदाताओं को मिलेगी प्राथमिकता?
यह ई-वोटिंग सुविधा विशेष रूप से उन मतदाताओं के लिए है जो मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सकते, जैसे— 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, शारीरिक रूप से दिव्यांग, गंभीर रोगों से पीड़ित, गर्भवती महिलाएं, प्रवासी मजदूर
उन्हें प्राथमिकता के आधार पर ई-वोटिंग की सुविधा दी जाएगी, हालांकि अन्य इच्छुक मतदाता भी आयोग की स्वीकृति के बाद इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।