चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की रायगंज विधानसभा समेत चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इनमें राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला विधानसभा सीटें शामिल हैं।
इन सीटों पर नामांकन 14 जून से शुरू होगा। नाॅमिनेशन फाइल करने की आख़िरी तारीख़ 21 जून है। नामों की स्क्रूटनी 24 जून को होगी और नाम वापस लेने की आख़िरी तारीख़ 26 जून है। इन विधानसभा सीटों पर वोटिंग 10 जुलाई को और वोटों की गिनती 13 जुलाई को होगी।
Also Read Story
बताते चलें कि 10 जुलाई को 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिये मतदान होगा। इनमें पश्चिम बंगाल की चार सीटों के अलावा हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखंड की दो, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश और बिहार की एक-एक विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है।
कृष्ण कल्याणी के इस्तीफे से ख़ाली हुई सीट
रायगंज सीट विधायक कृष्ण कल्याणी के इस्तीफ़े की वजह से ख़ाली हुई है। उन्होंने TMC के टिकट पर रायगंज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन, वह हार गये। BJP के कार्तिक चंद्र पाल ने उन्हें 68197 वोटों से हराया।
कृष्ण कल्याणी 2021 में BJP के टिकट पर रायगंज से विधायक बने थे, लेकिन, कुछ समय बाद ही वह TMC में शामिल हो गये थे।
TMC अब तक नहीं जीत पाई राजयगंज सीट
पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस अब तक राजयगंज विधानसभा सीट नहीं जीत पाई है। 2021 के बंगाल असेंबली इलेक्शन में TMC के कैंडिडेट कन्हैया लाल अग्रवाल को कृष्ण कल्याणी ने BJP के टिकट पर लड़ते हुए हराया था।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।