बिहार की दो सीट समेत राज्यसभा की 12 सीटों के लिये चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन सीटों के लिये 3 सितंबर को वोटिंग होगी और वोटों की गिनती उसी दिन शाम पांच बजे के बाद की जायेगी।
राज्यसभा सांसद मीसा भारती और विवेक ठाकुर के लोकसभा चुनाव जीतने की वजह से बिहार के कोटे की दो राज्यसभा सीटें ख़ाली हुई हैं। बताते चलें कि लोकसभा चुनाव-2024 में मीसा भारती पाटलिपुत्र और विवेक ठाकुर नवादा से सांसद निर्वाचित हुए हैं।
Also Read Story
बिहार के अलावा असम की दो, महाराष्ट्र की दो, हरियाणा, राजस्थान, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा की एक-एक राज्यसभा सीटों के लिये भी चुनाव होना है। तेलंगाना और ओडिशा की सीटें राज्यसभा सांसदों के इस्तीफ़े से ख़ाली हुई हैं।
इन सीटों के लिये नामांकन दाख़िल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त और नामांकन वापस लेने की आख़िरी तारीख़ 26-27 अगस्त है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।