प्रो. विवेकानंद सिंह, पूर्णिया विश्वविद्यालय के नए कुलपति नियुक्त किये गए हैं। बिहार राज्यपाल सचिवालय, राज भवन ने गुरुवार को एक अधिसूचना जारी कर इस नियुक्ति की घोषणा की। प्रो. विवेकानंद सिंह को अगले तीन वर्षों के लिए यह पद दिया गया है।
बता दें कि बांका जिला निवासी प्रो. विवेकानंद सिंह वर्तमान में एनआईटी पटना में कार्यरत हैं। फिलहाल उनकी नियुक्ति की सूचना शिक्षा विभाग, मुख्यमंत्री कार्यालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग समेत सभी संबंधित अधिकारियों और संस्थानों को भेज दी गई है।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।